रांची: कोरोना महामारी के बीच ऑनलाइन क्लासेस एक तरफ जहां विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है तो वहीं कई खामियों के कारण अब कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. दरअसल शहर के एक बड़े प्रतिष्ठित स्कूल में जूम एप पर ऑनलाइन क्लासेस चल रही थी. इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ऑनलाइन फोटो और अश्लील वीडियो डालकर पूरे क्लासेस को कई मिनट तक परेशान करता रहा. इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन की ओर से साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है.
ऑनलाइन क्लासेस के दौरान अश्लील वीडियो पोस्ट
यह कोई नया मामला नहीं है कि ऑनलाइन क्लासेस के दौरान अश्लील वीडियो या फोटो पोस्ट किया गया हो. इससे पहले भी ऐसी शिकायतें मिली है. एक बार फिर शहर के बड़े स्कूल के ऑनलाइन क्लास में इस तरीके का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जूम क्लासेस के दौरान अचानक एक अज्ञात व्यक्ति भी स्कूल क्लासेस के साथ जुड़ जाता है और वह अश्लील हरकतें करता है. अश्लील फोटो वीडियो पोस्ट कर दिया जाता है. अचानक से गाना बजने लगता है. अलग-अलग नाम से ग्रुप में एंट्री करता है. जानकार कहते हैं कि स्कूल के प्रोवाइड किए गए लिंक को या तो हैक कर लिया है या फिर किसी तरीके से उस व्यक्ति तक लिंक पहुंचा है.