झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खटाल में मिले बच्चों को खिलाए जाने वाले पौष्टिक आहार, जानवरों को खिलाने की थी तैयारी

रांची में आंगनबाड़ी में बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार खटाल में जानवरों को खिलाने की तैयारी थी, लेकिन ऐन मौके पर बीडीओ को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए पौष्टिक आहार को बरामद कर लिया (Nutritious food of children recovered from cowshed). हालांकि इस दौरान खटाल का मालिक भागने में कामयाब रहा.

Nutritious food of children recovered from cowshed
Nutritious food of children recovered from cowshed

By

Published : Sep 14, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 3:28 PM IST

रांची:राजधानी रांची में सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार जानवर खा रहे हैं. रांची के सिल्ली इलाके एक खटाल से आंगनबाड़ी के माध्यम से बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार बरामद किए गए हैं (Nutritious food of children recovered from cowshed). बताया जा रहा है कि जब्त किए गए पौष्टिक आहार पशुओं को खिलाने के लिए लाए गए थे, लेकिन ऐन मौके पर इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिल गई. जिसके बाद पुलिस के साथ छापेमारी कर पौष्टिक आहार को जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:झारखंड में कुपोषण! नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, जानिए स्वास्थ्य महकमा की क्या है तैयारी

छापेमारी कर जब्त किया गया आहार:मंगलवार की शाम प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में सिल्ली पुलिस की टीम ने कृष्णा कोईरी के खटाल में छापेमारी की. इस दौरान खटाल से पुलिस की टीम ने एक 100 बोरी पौष्टिक नमकीन दलिया बरामद किया है. हालांकि खटाल संचालक कृष्णा कोईरी फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. छापामारी अभियान में मुरी ओपी के आशीष रंजन अपने दल बल के साथ मौजूद थे.

बुंडू या तमाड़ आंगनबाड़ी के हैं पौष्टिक आहार:बीडीओ ने बताया कि इतने बड़े मात्रा में पौष्टिक आहार खटाल कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है. जांच के लिए घटनास्थल पर सिल्ली सीडीपीओ को भी भेजा गया था. जहां उन्होंने सिल्ली में दिए जाने वाले आंगनबाड़ी के पौष्टिक आहार से इंकार किया. उन्होंने बताया कि पैकेट के नंबर से यह पैकेट तमाड़ या बुंडू का हो सकता है. यह जांच के बाद ही पता चल सकता है. इतना भारी मात्रा में पौष्टिक आहार के पैकेट खटाल क्यों लाया गया.

Last Updated : Sep 14, 2022, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details