रांची:नर्सिंग के विद्यार्थियों (Nursing Students) के विभिन्न मांगों को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में रांची विश्वविद्यालय में तालाबंदी की गई. इस दौरान प्रशासनिक भवन के सामने विद्यार्थियों ने धरना भी दिया और जमकर नारेबाजी की. वहीं दूसरी ओर डीएसपीएमयू में कुलपति के रूप में गुरुवार को नितिन मदन कुलकर्णी ने पदभार ग्रहण कर लिया है.
इसे भी पढे़ं: फार्मेसी कॉलेज के छात्रों को 2 साल से परीक्षा का इंतजार, पैरवी करने गई प्रिंसिपल के साथ चेयरमैन ने की बदसलूकी
नर्सिंग के विद्यार्थी लगातार अपनी अन्य मांगों को लेकर रांची विश्वविद्यालय से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों की ओर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है. जिससे आक्रोशित होकर नर्सिंग के विद्यार्थियों ने छात्र संगठन एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में रांची विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर दी और प्रशासनिक भवन के बाहर धरने पर बैठ गए.
एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय पर लगाया मनमानी का आरोप
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार मनमानी कर रहा है. ऐसी स्थिति रही तो नर्सिंग विद्यार्थियों की मांगों को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा. नर्सिंग के विद्यार्थियों को वर्ष 2019- 20 कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में लगाया गया था और उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से आश्वासन भी दिया था कि उन्हें प्रमोट कर दिया जाएगा, लेकिन अब विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि इन नर्सिंग के विद्यार्थियों का भी एग्जाम लिया जाएगा. जिसका विरोध छात्र कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं: VIDEO: कम अंक देने पर प्रिंसिपल को दे दना दन
विद्यार्थी हित में लिया जाएगा
आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों के साथ कुलपति कामिनी कुमार ने इस मामले को लेकर बातचीत की है. कुलपति ने विद्यार्थियों का आश्वासन देते हुए कहा है कि एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक में इस मामले को लेकर निर्णय लिया जाएगा. विद्यार्थी हित में भी विश्वविद्यालय की ओर से फैसला लिया जाएगा.
नितिन मदन कुलकर्णी ने किया पदभार ग्रहण
डीएसपीएमयू के कुलपति बने नितिन मदन कुलकर्णी
वहीं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने गुरुवार को योगदान दिया. डीएसपीएमयू के कुलपति एसएन मुंडा का कार्यकाल 18 अगस्त को ही समाप्त हो गया है. राज्यपाल रमेश बैस ने दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार सौंपा है. गुरुवार को एसएन मुंडा ने नितिन मदन कुलकर्णी को पदभार सौंपा. नितिन मदन कुलकर्णी जमशेदपुर डीसी, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं.