रांची: झारखंड में पांचवी विधानसभा के गठन की कवायद शुरू हो चुकी है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कैसे जीत दर्ज की जा सके इसके लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी गणित में जुटी हुई हैं.
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव के वक्त पुरूष और महिला वोटरों की कुल संख्या दो करोड़ आठ लाख बावन हजार आठ सौ आठ थी. इनमें से एक करोड़ 36 लाख 33 हजार 186 लोगों ने वोट डाले थे.
18 लाख वोटरों की संख्या में इजाफा
इस बार दो करोड़ 26 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हुए हैं. 2014 के चुनाव के मुकाबले इस बार वोटरों की संख्या 18 लाख ज्यादा है. चुनाव के वक्त लोग यह जानना चाहते हैं कि झारखंड के किस विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम है.