झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिम्स में जल्द ही बढ़ाई जाएगी डॉक्टरों की संख्या, कमी को देखते हुए लिया फैसला - रिम्स में जल्द ही बढ़ाई जाएगी डॉक्टरों की संख्या

रांची के रिम्स में डॉक्टरों की कमी को देखते निर्णय लिया गया है. रिम्स में जल्द ही डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके लिए नियुक्ति का सिलसिला शुरू हो चुका है.

number of doctors will increased in rims ranchi
रिम्स

By

Published : Feb 27, 2021, 11:56 AM IST

रांची: रिम्स में नियुक्ति का सिलसिला शुरू हो चुका है. सीनियर रेजिडेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन के बाद प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए भी विज्ञापन निकाल दी गई है.

ये भी पढ़े-रांची में डबल मर्डर, पति के सिर पर प्रहार, पत्नी का गला रेता, डायन बिसाही के शक में हत्या की आशंका

आवेदन कुल 24 विभागों के लिए मांगी गई है. जिसकी अंतिम तारीख 27 फरवरी तक है. प्रोफेसर पद में आवेदन के लिए 12 सालों का शैक्षणिक अनुभव जबकि एडिशनल प्रोफेसर के लिए 10 साल और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 7 सालों के अनुभव की मांग की गई है.

बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, चर्म रोग विभाग, ऑर्थोपेडिक, नेत्र रोग, ईएनटी, रेडियोलॉजी, टीवीएस, चेस्ट, साइकेट्रिक, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी समेत इन विभागों में एक-एक प्रोफेसर की नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया है. इसके अलावा नेफ्रोलॉजी विभाग में ऑंकोलॉजी विभाग, न्यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी विभाग सहित विभिन्न विभागों में प्रोफेसर के साथ-साथ एडिशनल प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के नियुक्ति के लिए भी विज्ञापन निकाले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details