झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में 7 दिनों में 100 से अधिक आए कोरोना वायरस के नए केस, राज्य में मरीजों की संख्या हुई 303 - 2 corona positives found in Koderma

झारखंड में गुरुवार को 13 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस पाये गए. राजधानी रांची में 7 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, तो कोडरमा और सरायकेला में दो-दो नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम और गिरिडीह से एक-एक मरीज पाए गए हैं. राज्य में 13 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या पूरे झारखंड में 303 हो गई है.

Number of corona virus patients is 303 in jharkhand
झारखंड में 7 दिनों में 100 से अधिक आए कोरोना के नए केस

By

Published : May 21, 2020, 11:35 PM IST

रांची: जिले के मांडर और चान्हो इलाके से 7 मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 112 हो चुकी है. कोडरमा जिले में 2 मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो चुकी है. इसमें मात्र एक मरीज अभी तक कोरोना से ठीक हो पाया है. वहीं, गिरिडीह और पूर्वी सिंहभूम जिले में एक-एक संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो चुकी है. सरायकेला जिले में भी गुरुवार को दो संक्रमित मरीज पाए गए, जिसके बाद पूरे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो चुकी है.

14 मई को राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 197 देखी गई थी. वहीं, मात्र 7 दिन में 21 मई को संक्रमित मरीजों की संख्या 303 तक पहुंच गई है, जो लगभग डेढ़ गुना की गति से बढ़ती जा रही है. बता दें कि 303 संक्रमित मरीज में 147 मरीज वैसे हैं, जो हाल ही में बाहर से झारखंड पहुंचे हैं. राज्य में अब तक 303 संक्रमित मरीज में से 136 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, 164 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में जारी है.

ये भी पढ़ें: रांची: निजी स्कूल बिल्डिंग फंड के नाम पर मांग रहे पैसे, अभिभावकों पर नहीं पड़ने देंगे बोझ: शिक्षा मंत्री

वहीं, अब तक राज्य में कोरोना से 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, बाहर से आ रहे लोगों को एहतियात के तौर पर राज्य सरकार द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है, ताकि यदि कोई संक्रमित मरीज है तो उसे त्वरित इलाज के लिए भेजा जा सके. वर्तमान में 71,123 संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं, 2,19,036 लोगों को डॉक्टरों द्वारा होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. गौरतलब है कि जिस प्रकार से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में राज्यवासियों को आने वाले समय में और भी बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details