रांची: जिले के मांडर और चान्हो इलाके से 7 मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 112 हो चुकी है. कोडरमा जिले में 2 मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो चुकी है. इसमें मात्र एक मरीज अभी तक कोरोना से ठीक हो पाया है. वहीं, गिरिडीह और पूर्वी सिंहभूम जिले में एक-एक संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो चुकी है. सरायकेला जिले में भी गुरुवार को दो संक्रमित मरीज पाए गए, जिसके बाद पूरे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो चुकी है.
14 मई को राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 197 देखी गई थी. वहीं, मात्र 7 दिन में 21 मई को संक्रमित मरीजों की संख्या 303 तक पहुंच गई है, जो लगभग डेढ़ गुना की गति से बढ़ती जा रही है. बता दें कि 303 संक्रमित मरीज में 147 मरीज वैसे हैं, जो हाल ही में बाहर से झारखंड पहुंचे हैं. राज्य में अब तक 303 संक्रमित मरीज में से 136 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, 164 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में जारी है.