झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का 'शतक', सोमवार को रिकॉर्ड बीस मामलों के साथ संख्या पहुंची 103 - झारखंड में कोरोना का शतक

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का संख्या सोमवार को शतक पार कर गया. सोमवार को सर्वाधिक बीस मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 103 हो गई है.

झारखंड में कोरोना का 'शतक', सोमवार को रिकॉर्ड बीस मामले के साथ संख्या 103
निरीक्षण करते डीसी

By

Published : Apr 28, 2020, 12:38 AM IST

Updated : Apr 28, 2020, 11:18 AM IST

रांची: राजधानी सहित पूरे झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सबसे ज्यादा राजधानी रांची ही इस महामारी से प्रभावित है. सोमवार यानी 27 अप्रैल को राज्य भर में अब तक का रिकॉर्ड एक दिन में 20 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जो झारखंड के लिए रिकॉर्ड है.

रविवार को 16

रविवार को राज्यभर से 16 पॉजिटिव मामले पाए गए थे. झारखंड में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 103 हो गई है. इनमें 13 ठीक हुए हैं और तीन की मौत हुई है. सोमवार को पॉजिटिव पाये गये मरीजों में हिंदपीढ़ी थाना के एक एएसआई भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. साथ ही एक एंबुलेंस चालक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

कई इलाके आये चपेट में

रांची के कोरोना वायरस हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी का ऑरिजिन पूरे रांची के लिए भारी पड़ गया. कोरोना वायरस अब शहर के हर कोने तक पहुंच चुका है. अब तक अछूता रहा कडरू, डोरंडा, कांके और रांची रेलवे स्टेशन का रेलवे क्वार्टर तक संक्रमण पहुंच चुका है. एक रेलवे कर्मी भी संक्रमित पाया गया है. अलग-अलग इलाकों में लगातार कोरोना वायरस मरीजों के मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए हैं. चारों ओर पुलिस-प्रशासन और मेडिकल की टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग करने में जुट गई है. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को पुलिस ने आइसोलेशन के लिए रिम्स के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट करा दिया है. इसके साथ ही उनके डायरेक्ट संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही संबंधित घरों में रहने वालों को होम क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है. इधर, रांची पुलिस-प्रशासन मेडिकल टीम के साथ जुटकर चारों ओर संक्रमितों की ट्रेवेल हिस्ट्री और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाल रही है.

इन इलाकों में भी फैल चुका है संक्रमण

कांटाटोली नेताजीनगर, नामकुम के लोआडीह, चुटिया के रामनगर और अनंतपुर, हरमू इमली चौक में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इन जगहों पर पांच नर्सें मिली हैं जो कोरोना संक्रमितों के सीधे संपर्क में आकर डिलीवरी या अन्य इलाज करने में शामिल रही हैं. इनके अलावा पिस्का मोड़ का चालक संक्रमित हुआ है जिसकी ड्यूटी हिंदपीढ़ी में लगी थी. वह जिला परिषद का चालक है, एक कार्यपालक दंडाधिकारी की कार चलाता है. जाहिर है रांची में अब बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. बता दें कि एक मरीज बरियातू में भी मिल चुका है जिनके कोराना संक्रमण की पुष्टि और मौत दिल्ली में हुई थी.

गुजरात के द्वारिका मंदिर से बुंडू लौटने वाला निकला कोरोना संक्रमित

बुंडू थाना क्षेत्र के ताउ गांव निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. वह बीते 21 मार्च को गुजरात के द्वरिका मंदिर से दर्शन कर पत्नी के साथ रांची लौटे थे. लौटने के बाद 23 अप्रैल को पति-पत्नी रिम्स में जांच के लिए सैंपल दिया था. सोमवार को संबंधित व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है. दोनों पति-पत्नी 6 मार्च को गुजरात स्थित द्वारिका मंदिर दर्शन के लिए गए थे. वहां से 21 मार्च को द्वारिका से पूरी पहुंचे व वहां से तपस्विनी एक्सप्रेस से रांची आए थे. रांची आने के बाद रिम्स में सैंपल दिया गया जो सोमवार को जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है. स्पेशल ब्रांच की ओर से ग्रामीण एसपी को इससे संबंधित सूचना दी गई है.

उपकार नगर का युवक भी पॉजिटिव

रांची के उपकार नगर में रहने वाला युवक कोरोना संक्रमित मिला है. वह एक कॉलेज का छात्र है. उसकी दोस्ती हिंदपीढ़ी के एक युवक से थी, जो कोराना संक्रमित था, हाल में उससे मिला था. इसके शक में उसने कोरोना की जांच कराई. जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव निकल गया. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम उपकार नगर पहुंची और युवक को रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती के लिए ले गई जबकि परिवार के अन्य सदस्यों और उनके घर में रहने वाले किराएदार को क्वॉरंटाइन के लिए प्रशासन ले गई. संक्रमित युवक और उसके संपर्क में आए अन्य पांच को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा उपकार नगर के बाहर बैरियर लगाकर चेक पोस्ट बना दिया गया है. इसके साथ ही उस पूरे मोहल्ले के लोगों को होम क्वॉरंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही युवक से सीधे संपर्क में आने वालों की तलाश की जा रही है.

कांके में छात्रा निकली पॉजिटव

रांची के कांके इलाके में रहनेवाली एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा भी पॉजिटिव पाई गई है. फिलहाल पुलिस उसके ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details