झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण: शनिवार को 11 जिलों में पाए गए संक्रमित, रांची में मरीजों की संख्या 350 के करीब - झारखंड में कोरोना

झारखंड में पिछले 15 दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रतिदिन 50 से ज्यादा मरीज राज्य में पाए जा रहे हैं. खासकर रांची और जमशेदपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.

number-of-corona-infected-patients-is-increasing-in-jharkhand
कोरोना संक्रमण

By

Published : Mar 14, 2021, 4:11 AM IST

Updated : Mar 14, 2021, 5:12 AM IST

रांची: एक तरफ देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जिसको लेकर एहतियातन कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. तो वही पिछले 24 घंटों में लगभग 25,000 नए संक्रमित पाए गए हैं. इन आंकड़ो को देखते हुए झारखंड में भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से एहतियात बरती जा रही है. और इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है, ताकि संक्रमित मरीजों को त्वरित चिन्हित कर उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा सके.

इसे भी पढ़ें-रांची में ट्रक समेत एक करोड़ रुपये के सामान की चोरी, ड्राइवर से पूछताछ जारी

वहीं झारखंड की बात करें, तो झारखंड में पिछले 15 दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रतिदिन 50 से ज्यादा मरीज राज्य में पाए जा रहे हैं. खासकर रांची और जमशेदपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को राज्य के 11 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. वहीं, राज्य के मात्र 5 जिलों को छोड़कर सभी जिलों के कोविड अस्पतालों में अभी भी कोरोना के एक्टिव मरीज मौजूद हैं.


पांच जिले कोरोना मुक्त

इन सबके बीच राहत की बात यह है कि राज्य के पांच जिले कोरोना मुक्त हैं, जहां पर अभी कोरोना के एक भी एक्टिव मरीज नहीं पाए जा रहे हैं. इसमें गढ़वा, गिरिडीह, खूंटी, पाकुड़ और पलामू शामिल हैं. स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट को देखें तो शुक्रवार को राज्य के मात्र 6 जिलों में ही संक्रमित मरीज मिले. वहीं, 9 मार्च को भी 8 जिलों में नए कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए. 7 मार्च की बात करें, तो उस दिन भी राज्य के 6 जिलों में ही संक्रमित मरीज पाए गए थे. वहीं, 11 मार्च के आंकड़े को देखें तो मात्र 5 जिलों में ही कोरोना के नए संक्रमित मरीज पाए गए, लेकिन इन सब की तुलना में 13 मार्च को मिलने वाले नए संक्रमित मरीजों के जिलों की संख्या में लंबा उछाल आया और 13 मार्च के आंकड़े के अनुसार राज्य के कुल 11 जिलों में नए संक्रमित पाए गए हैं. जो कहीं ना कहीं राज्यवासी और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है.

Last Updated : Mar 14, 2021, 5:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details