रांची रेल मंडल के छह ट्रेनों में बढ़ाई गई कोच की संख्या, वेटिंग लिस्ट की परेशानी होगी दूर - रांची न्यूज
रांची रेल मंडल यात्री सुविधा को लेकर हमेशा तत्पर रहता है. इसीलिए यात्रियों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए रांची से खुलने वाली कुछ ट्रेनों मे अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है.
रांचीः यात्री सुविधा के मद्देनजर रांची रेल मंडल से परिचालित 6 ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई गई है. अब इन ट्रेनों में AC टियर कोच की अतिरिक्त सुविधा भी मिलेगी. यात्रियों की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
18628 रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस में पहले 15 कोच थे. जिसमें एक कोच बढ़ाई गई है. 15 अगस्त 2022 से 16 कोच के साथ यह ट्रेन रवाना होगी. वहीं 18627 हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी एक कोच अतिरिक्त जोड़ा गया है. 16 अगस्त 2022 से यह ट्रेन बढ़े कोच के साथ चलेगी. 22892 रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी 16 कोच लगाए जाएंगे. 17 अगस्त 2022 से यह ट्रेन अतिरिक्त कोच के साथ संचालित होगी. 22891 हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी एक कोच जोड़ा जा रहा है इस ट्रेन में भी 15 की जगह 16 कोच होंगे. 20839 रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में पहले 20 कोच थे अब इसमें 21 कोच होंगे. 17 अगस्त से इस ट्रेन में अधिक कोच यात्रियों को मिलेंगे. 20840 दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस में भी 17 अगस्त से 21 कोच होंगे.
बताते चलें कि लगातार वेटिंग लिस्ट की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रबंधन की ओर से यह निर्णय लिया गया है. विभिन्न यात्री एसोसिएशन और यात्रियों ने भी इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. अतिरिक्त कोच होने से वेटिंग लिस्ट की परेशानी दूर होगी और यात्रियों को इससे सहूलियत होगी.