झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

टेक्नीशियन का टोटाः राजधानी में 146 वेंटिलेटर के भरोसे मरीज, चरमरायी स्वास्थ्य व्यवस्था - ranchi news

कोरोना के मरीजों की संख्या जितनी बढ़ रही है. इसके हिसाब से बेड की संख्या काफी कम है. इसके मद्देनजर रांची रिम्स प्रबंधन ने बेड की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. सदर अस्पताल में भी बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. वेंटिलेटर होने के बावजूद टेक्नीशियन की कमी से आम मरीजों के साथ-साथ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Number of beds for corona patients is less
रांची रिम्स

By

Published : Apr 11, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 9:56 PM IST

रांची:राज्य में जिस तरह से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उस हिसाब से बेड कम पड़ रहे हैं. राजधानी रांची की बात करें तो निजी और सरकारी अस्पताल मिलाकर लगभग दो हजार से ज्यादा बेड तैयार किए गए हैं. राजधानी के रिम्स अस्पताल में 252 से बढ़ाकर बेड की संख्या 300 कर दी गई है. लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या से प्रशासन काफी परेशान है.

जानकारी देते नोडल पदाधिकारी

ये भी पढ़ें-धनबाद में बिना मास्क पकड़े गए तो पढ़ना होगा कोरोना का पाठ, सेन्सेटाइजेशन कैंप में लग रही 'क्लास'

60 वेंटीलेटर्स में आधे वेंटीलेटर बंद

सरकारी अस्पताल की बात करें तो रिम्स में मात्र 30 वेंटिलेटर ही हैं, जो कोरोना मरीजों के लिए उपयोग किए जा रहे हैं. सदर अस्पताल की बात करें तो वहां पर 60 वेंटीलेटर का इंतजाम है. लेकिन आधे से ज्यादा उपयोग में नहीं लाए जा रहे हैं. सदर अस्पताल में वेंटिलेटर तो है लेकिन यहां काम करने वाले टेक्नीशियन नहीं हैं. 60 वेंटीलेटर में आधे वेंटीलेटर बंद पड़े हैं. क्योंकि उन्हें चलाने वाला कोई कर्मचारी नहीं है. हाई फ्लो मशीन(एचएफएम), नॉन विजिबल वेंटीलेटर(एनआईवी), वेंटिलेटर सहित अन्य व्यवस्थाएं भी बढ़ते मरीजों के सामने चरमराती दिख रही है.

मैन पावर की कमी

डॉ देवेश बताते हैं कि संक्रमण के बढ़ते फैलाव में रिम्स के भी कई स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं. इसीलिए मैन पावर की बहुत कमी है. इस कारण भी मरीजों के इलाज में परेशानी आ रही है. रांची में फिलहाल छह हजार मरीज कोरोना से संक्रमित हैं. लगभग हजार मरीज को कभी भी वेंटिलेटर की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में मात्र 146 वेंटीलेटर है. आंकड़े को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि बढ़ते मरीजों के इलाज के लिए सरकारी और निजी स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत मजबूत नहीं है. इसलिए लोगों को काफी परेशानियां हो रही है.

ये भी पढ़ें-राज्य में कोरोना संक्रमण से बिगड़ रहे हालात, कांग्रेस को सीएम हेमंत से सर्वदलीय बैठक बुलाने की उम्मीद

बेड की संख्या बढ़ाकर 500 की जाएगी

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि जल्द से जल्द बेड की संख्या को बढ़ाकर 500 तक कर दिया जाएगा. रिम्स के कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ देवेश कुमार बताते हैं कि मरीजों की जिस तरह से संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि बेड की संख्या बढ़ा दी जाएगी.

रांची सदर अस्पताल में भी बेड की संख्या 180 से बढ़ाई जाएगी ताकि अधिक से अधिक मरीजों की भर्ती की जा सके. कोरोना के मरीजों के बेहतर इलाज के लिए 146 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा नॉर्मल बेड, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू बेड की व्यवस्था बढ़ाई गई है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details