झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में NSUI का विरोध प्रदर्शन, मुख्य गेट को बंद कर घंटों की नारेबाजी

रांची के नामकुम स्थित झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने प्रदर्शन किया है. छात्रों का कहना है कि यहां अनुबंध कर्मचारियों की नियुक्ति से ना सिर्फ उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि यूनिवर्सिटी का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.

NSUI protest at Jharkhand Technical Universit
NSUI protest at Jharkhand Technical Universit

By

Published : Apr 19, 2022, 3:57 PM IST

रांची:छात्रों के विभिन्न समस्याओं और अनुबंध कर्मचारियों की नियुक्ति के विरोध में एनएसयूआई की ओर से नामकुम स्थित टेक्निकल यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट को घंटों बंद रखा. छात्रों का कहना है कि अनुबंध पर शिक्षकों और कर्मचारियों के भरोसे यूनिवर्सिटी संचालित हो रही है इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. वहीं, विश्वविद्यालय में भी कामकाज सही तरीके नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें:गोस्सनर कॉलेज के बाहर छात्रों का हंगामा, घंटों कॉलेज का गेट रहा बंद
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. इसका छात्र संगठन एनएसयूआई लगातार विरोध कर रहे हैं. छात्र संगठन का मानना है कि अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के भरोसे यूनिवर्सिटी संचालित हो रही है. इससे गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन नहीं हो रही है और ना ही विश्वविद्यालय में कामकाज सही तरीके से निपटाया जा रहा है. यहां तक कि कुलपति भी प्रभार पर हैं.जिस वजह से कई निर्णय लेने में विश्वविद्यालय प्रबंधन को परेशानी आ रही है.

विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर लगातार इस विश्वविद्यालय में पिछले कुछ महीनों से प्रदर्शन हो रहे हैं. एक बार फिर विद्यार्थियों के विभिन्न समस्याओं को लेकर और इस यूनिवर्सिटी में व्याप्त परेशानियों से आक्रोशित होकर छात्र संगठन की ओर से झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया गया. यहां मुख्य गेट पर ताला जड़कर छात्र प्रतिनिधि धरने पर बैठ गए. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details