रांची: गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित परेड समारोह में बिहार-झारखंड से राष्ट्रीय सेवा योजना के 06-06 स्वयंसेवकों ने भाग लिया था. नई दिल्ली से झारखंड लौटे एनएसएस स्वयंसेवकों ने आज बिहार झारखंड के प्रोग्राम ऑफिसर भारती प्रसाद के नेतृत्व में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने झारखंड से गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में शामिल होने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों की हौसला अफजाई की. इसके साथ ही उनके कार्यों की सराहना भी की.
ये भी पढ़े-धनबाद जेल अधीक्षक को शो-कॉज, पूर्व विधायक संजीव सिंह की शिफ्टिंग पर मांगा जवाब
झारखंड से इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में भाग लेने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों में तीन लड़के और तीन लड़कियां शामिल हुए. जिसमें देवघर की पल्लवी भारती, रांची यूनिवर्सिटी की सुषमा कच्छप, पूजा कुमारी, बीआईटी मेसरा के शिवम कुमार रांची यूनिवर्सिटी के सूरज उपाध्याय और विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के अभिषेक रंजन शामिल हैं.
राज्यपाल ने किया सम्मानित
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने एनएसएस के कार्यों की सराहना करते हुए परेड में शामिल हुए स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र और किट देकर सम्मानित किया. परेड समारोह के अलावा इन बच्चों ने नई दिल्ली में 16 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय यूथ महोत्सव के समापन समारोह में भी भाग लिया था. उस कार्यक्रम में झारखंड की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए ट्राइबल डांस भी प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया था. गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी से मिलकर झारखंड लौटी रांची यूनिवर्सिटी के पीजी फाइनल इयर की छात्रा सुषमा कच्छप बेहद खुश दिखी.