रांची: होली के बाद लगातार ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है. यात्रियों को असुविधा न हो इसे देखते हुए रांची से धनबाद के आलावे विभिन्न क्षेत्रों की ओर जाने वाली कई ट्रेनें साप्ताहिक के जगह अब रोजाना चलाए जाने का निर्णय लिया गया है.
रांची रेल मंडल से ऐसे कई ट्रेनें हैं, जो साप्ताह में 2 या 3 दिन ही चलती है. अब इनका परिचालन सप्ताह में 7 दिन किया जाएगा. इसे लेकर रांची रेल मंडल ने निर्णय लिया है. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग के वरीय पदाधिकारी नीरज कुमार ने दी है.
रंगों के पर्व होली खत्म होते ही रेल यातायात पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. होली के बाद लोग अपने घर लौट रहे हैं और सबसे किफायती यात्रा रेलवे से ही अधिकतर लोग सफर कर रहे हैं. इस वजह से यात्रियों की काफी भीड़ तमाम ट्रेनों में उमड़ रही है. इसे देखते हुए रांची रेल मंडल ने रांची से धनबाद, देवघर, सासाराम, दुमका, हटिया से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली ट्रेनों में विशेष रूप से सुविधाएं बढ़ाई गई है. वहीं, साप्ताहिक ट्रेनों को प्रतिदिन कर दिया गया है. अब ये ट्रेनें सप्ताह में सातों दिन संचालित होंगी.
ये भी पढ़ें:घर में काम करने वाली महिला ने उड़ाए लाखों, बहन के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम
ये ट्रेन चलेगी प्रतिदिन
- हटिया से पूर्णिया कोर्ट ट्रेन में सेकंड एसी में एक और थर्ड एसी में 3 कोच बढ़ाए गए हैं.
- रांची सासाराम ट्रेन में 5 अतिरिक्त कोच लगाया गया है.
- रांची-दुमका-रांची एक्सप्रेस में सेकंड एसी का एक और स्लीपर के 4 कोच लगाए गए हैं.
- रांची-धनबाद-रांची एक्सप्रेस को रोजाना चलाने का निर्णय लिया गया है.
- रांची-देवघर-रांची एक्सप्रेस भी अब साप्ताहिक ट्रेन से बदलकर प्रतिदिन किया गया है.