रांची: सोमवार को कांग्रेस में अपना सदस्यता ग्रहण करने के बाद जेवीएम के विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की मंगलवार सुबह रांची पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि जेवीएम के 3 में से 2 विधायक जब कांग्रेस में जाने की सहमति बनाते हैं तो ऐसे में एक विधायक के निर्णय पर पार्टी बीजेपी में कैसे विलय हो सकती है. वहीं, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने कहा कि पार्टी को कांग्रेस में विलय कराने के लिए निर्णय लिया गया था, लेकिन बाबूलाल मरांडी अपने मन माफिक जेवीएम को बीजेपी में शामिल कराने का काम किया है.
प्रदीप यादव ने कहा कि जल्द ही जेवीएम का विलय कांग्रेस में भव्य आयोजन के साथ राहुल गांधी के मौजूदगी में की जाएगी. वहीं, बंधु तिर्की बताते हैं कि अभी निर्णय विधानसभा अध्यक्ष को लेना है. विधानसभा अध्यक्ष जो भी निर्णय लेंगे वह सर्वमान्य होगा, लेकिन पार्टी के दो तिहाई विधायक जब कांग्रेस में शामिल हुए हैं तो ऐसे में जेवीएम का भाजपा में विलय कैसे हो सकता है.