झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी में विलय के बाद अब राहुल गांधी कांग्रेस में कराएंगे जेवीएम का विलय! - Jharkhand Congress

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी बाबूलाल मरांडी को अपने पार्टी में शामिल कराकर जेवीएम को अपना बता रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस झारखंड विकास मोर्चा के दो विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को अपने पार्टी में शामिल कराकर जेवीएम को अपने में विलय होने की बात कर रही है.

Now JVM will be merged in Congress
प्रदीप यादव और बंधु तिर्की

By

Published : Feb 18, 2020, 12:26 PM IST

रांची: सोमवार को कांग्रेस में अपना सदस्यता ग्रहण करने के बाद जेवीएम के विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की मंगलवार सुबह रांची पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि जेवीएम के 3 में से 2 विधायक जब कांग्रेस में जाने की सहमति बनाते हैं तो ऐसे में एक विधायक के निर्णय पर पार्टी बीजेपी में कैसे विलय हो सकती है. वहीं, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने कहा कि पार्टी को कांग्रेस में विलय कराने के लिए निर्णय लिया गया था, लेकिन बाबूलाल मरांडी अपने मन माफिक जेवीएम को बीजेपी में शामिल कराने का काम किया है.

देखिए पूरी खबर

प्रदीप यादव ने कहा कि जल्द ही जेवीएम का विलय कांग्रेस में भव्य आयोजन के साथ राहुल गांधी के मौजूदगी में की जाएगी. वहीं, बंधु तिर्की बताते हैं कि अभी निर्णय विधानसभा अध्यक्ष को लेना है. विधानसभा अध्यक्ष जो भी निर्णय लेंगे वह सर्वमान्य होगा, लेकिन पार्टी के दो तिहाई विधायक जब कांग्रेस में शामिल हुए हैं तो ऐसे में जेवीएम का भाजपा में विलय कैसे हो सकता है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रदीप यादव बोलेः BJP में बाबूलाल मरांडी का जाना जनता के साथ धोखा है

वहीं, मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के पार्टी में आने से भाजपा का जेवीएम को अपने में विलय कराने का ड्रामा का पर्दाफाश हो गया है. क्योंकि कानूनन रूप से जेवीएम का विलय कांग्रेस में हुआ है. क्योंकि दो तिहाई से ज्यादा विधायक कांग्रेस में शामिल हुए हैं. वहीं, प्रदीप यादव का पार्टी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की नाराजगी पर राजेश ठाकुर ने बताया कि इरफान अंसारी के पूरे परिवार का योगदान कांग्रेस के लिए रहा है. उन्हें दिल्ली बुलाया गया है. उनकी नाराजगी जल्द ही समाप्त हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details