रांची: झारखंड में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इस दौरान झारखंड समेत पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं, कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन की अवधी भी बढ़ाई जा सकती है. लॉकडाउन में रोज कमाने खाने वाले के सामने खाने पीने की बड़ी समस्या आ चुकी है. इसको लेकर हेमंत सरकार कई तरह की योजना चला रही है, जिससे गरीबों को खाना मिल सके.
झारखंड में इस समय दाल-भात योजना, मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना चलाई जा रही है. इसमें सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए दाल-भात केंद्र को गूगल मैप पर डाल दिया है. दाल-भात केंद्र को ऑनलाइन कर दिया है. जिसके कारण लोगों को अब अपने पास के दाल-भात केंद्र की जानकारी गूगल मैप पर आसानी से मिल सकेगी.