झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

30 नवंबर को एनडीए के गढ़ में होगा पहले चरण का चुनाव, 13 विधानसभा सीटों के लिए आज से शुरू होगा नामांकन - झारखंड महासमर

झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी की जाएगी. पहले चरण में 13 सीटों पर 30 नवंबर को वोटिंग होगी. फिलहाल पहले चरण की 13 सीटों में 11 पर एनडीए का कब्जा है.

झारखंड में पहले चरण का चुनाव

By

Published : Nov 6, 2019, 5:00 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 9:00 AM IST

रांची: झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी की जाएगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो जाएगा. 30 नवंबर को 13 सीटों के लिए पहले चरण का चुनाव होना है. पहले चरण की 13 सीटों में 4 सीटें एसटी और 3 सीटें एससी के लिए रिजर्व हैं.

इन 13 सीटों में पलामू प्रमंडल की सभी 9 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की तीन सीटें यानी गुमला, लोहरदगा और बिशुनपुर के अलावा उत्तरी छोटानागपुर की चतरा सीट भी शामिल है.

पहले चरण में इन सीटों पर चुनाव
इन सीटों पर होगा चुनाव

पहले चरण में 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. इनमें चतरा (एससी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर शामिल है. इस चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 नवंबर होगी. 14 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 16 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. पहले चरण में शनिवार 30 नवंबर को वोटिंग होगी.

पहले चरण की 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा
पिछले विधानसभा चुनाव में मनिका, बिश्रामपुर, छतरपुर, गढ़वा, गुमला और चतरा में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. अब बीजेपी के खाते में सीटों की संख्या 6 से बढ़कर 10 हो गई है. इसकी वजह है चार विधायकों का बीजेपी में शामिल होना. ये चार विधायक हैं- डालटनगंज के आलोक चौरसिया (जेवीएम से जीते थे), लातेहार के प्रकाश राम (जेवीएम से जीते थे), लोहरदगा के सुखदेव भगत (कांग्रेस से जीते थे) और भवनाथपुर से निर्दलीय जीतने वाले भानुप्रताप शाही.

इन चार विधायकों में डालटनंज से जेवीएम की टिकट पर चुनाव जीतने वाले आलोक चौरसिया अपनी उस वक्त की पार्टी के 7 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. शेष तीन विधायकों ने हाल में ही बीजेपी ज्वाइन किया है. 30 नवंबर को पहले चरण के चुनाव के दौरान बीजेपी को न सिर्फ अपनी 10 सीटें बचाने बल्कि 2 सीटों में सेंध लगाने की चुनौती होगी.

ये भी पढ़ें-कभी संघ के लिए छोड़ी थी नौकरी, अब बीजेपी के 'अश्वमेध यज्ञ' का घोड़ा रोकने की कोशिश

11 सीटों पर एनडीए का दबदबा
गठबंधन के नजरिए से देखें तो पहले चरण की 13 में 11 सीटों पर एनडीए का कब्जा है. इसको ऐसे भी कह सकते हैं कि पहली बार आजसू ने पलामू के हुसैनाबाद सीट तक पहुंचने का रास्ता निकाला है. दरअसल, 2014 में कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने बसपा की टिकट पर हुसैनाबाद सीट पर जीत दर्ज की थी. पिछले दिनों उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद से शिवपूजन मेहता टिकट की आस में इधर-उधर घूम रहे थे. पिछले दिनों उन्होंने जमशेदपुर में मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी लेकिन बात नहीं बनी. अब शिवपूजन मेहता बीजेपी की सहयोगी आजसू में शामिल होकर एनडीए के नेता बन गए हैं.
2 विधानसभा सीटों पर विपक्ष
पहले चरण की पांकी सीट पर कांग्रेस के देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह और बिशुनपुर सीट पर जेएमएम के चमरा लिंडा का कब्जा है. लेकिन राजनीति कैसे रंग बदलती है इसकी एक बानगी है वे 5 सीटें जो 23 दिसंबर 2014 को किसी और के खाते में गई थी, आज किसी और के खाते में हैं. जाहिर है 30 नवंबर को एनडीए के गढ़ में पहले चरण का चुनाव होना है. 30 नवंबर को पोलिंग के बाद वोटरों के मिजाज का आकलन होगा, जिससे यह अनुमान निकाला जाएगा कि हवा किस तरफ बह रही है.
Last Updated : Nov 6, 2019, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details