झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शिक्षकों को दिवाली का तोहफा, 680 लोगों को मिलेगा सातवां वेतनमान

आरयू के शिक्षकों को सरकार की ओर से दिवाली का तोहफा मिला. रांची विश्वविद्यालय के शिक्षकों का सातवें वेतनमान से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसमें 680 लोगों को सातवां पुनरीक्षित वेतनमान 1 जनवरी 2016 से दी जाएगी.

शिक्षकों को दिवाली का तोहफा

By

Published : Oct 27, 2019, 11:47 AM IST

रांचीः सालों से आंदोलित रांची विश्वविद्यालय के शिक्षकों का सातवें वेतनमान से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इससे विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, स्नाकोत्तर विभाग, अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों को मिलाकर 680 लोगों को सातवां पुनरीक्षित वेतनमान 1 जनवरी 2016 से दी जाएगी. सरकार ने शिक्षकों को दीपावली का तोहफा दिया है.

देखें पूरी खबर

सातवें वेतनमान की अधिसूचना से आरयू के शिक्षकों में खुशी है. शिक्षकों और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने कुलपति और राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है. बता दें कि रांची विश्वविद्यालय के शिक्षकों का सातवें वेतनमान के लिए एक लंबा इंतजार था. जो कि अब खत्म हुआ है.

ये भी पढ़ें-अलग-अलग हादसे में पंचायत सेवक, प्रज्ञा केंद्र संचालक और ग्रामीण की मौत

सातवें वेतनमान की अधिसूचना जारी होने के बाद विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, स्नाकोत्तर विभाग, अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों को मिलाकर 680 लोगों को सातवां वेतनमान मिलेगा. इसके साथ ही नवंबर के वेतनमान में सातवां वेतनमान जुड़ जाएगा. शेष राशि एरियर के रूप में दी जाएगी. इसमें 39 महीने का एरियर यूजीसी ने दिया है. वहीं शेष राशि राज्य सरकार से मिली है. रांची विश्वविद्यालय के वीसी रमेश कुमार पांडेय ने सातवें वेतनमान को अधिसूचित किया है. शिक्षकों को सातवें वेतनमान के रूप में दीपावली का तोहफा राज्य सरकार ने दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details