रांची: झारखंड में हाथी को राजकीय पशु का दर्जा प्राप्त है, लेकिन अब इसी हाथी के रंग, रूप और उसकी प्रकृति को लेकर विवाद उत्पन्न हो रहा है. पूर्ववर्ती सरकार में हुए मोमेंटम झारखंड में तत्कालीन सरकार ने हाथी 'उड़ा' दिया. वहीं, अब नया विवाद झारखंड के नए 'लोगो' में दिखाए गए हाथी को लेकर है. राज्य सरकार ने 22 जुलाई को हुई स्टेट कैबिनेट की बैठक में झारखंड के नए 'लोगो' को आत्मसात करने की घोषणा की. नए 'लोगो' में प्रदेश के प्राकृतिक और भौगोलिक संपदा को बैलेंस कर प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है.
हाथी के रंग को लेकर हो रहा है विवाद
साथ ही 'लोगो' के केंद्र बिंदु में अशोक स्तंभ प्रतीक चिन्ह के रूप में रखा गया. आधिकारिक सूत्रों की माने तो सारा विवाद लोगों के एक चक्र में दर्शाए गए हाथी को लेकर है. विवाद हाथी के सफेद रंग को लेकर है. आधिकारिक सूत्रों की माने तो हाथी के सफेद रंग को लेकर स्वीकार्यता नहीं बन पा रही है. दरअसल, सफेद हाथी अपने आप में एक मुहावरा है. जिसके अर्थ पर जाएं तो यह बात सामने आती है कि बहुमूल्य वस्तु जिसका उपयोग नहीं हो पाए उसे सफेद हाथी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, कैंटीन में खाया खाना, व्यवस्था पर जताई संतुष्टि