रांची: 115 मरीजों में से 27 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, पूरे राज्य में 85 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड सेंटर में जारी है. सोमवार को पूरे राज्य में 479 संदिग्धों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
झारखंड के लिए राहत की खबर, पिछले 2 दिनों में नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज
झारखंड राज्य के लिए राहत की खबर आई है. राज्य में पिछले 2 दिनों में एक भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. वर्तमान में पूरे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 115 है.
वहीं, रविवार को भी 364 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए कलेक्ट किया गया था. इसमें सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी. अब तक पूरे राज्य में 14,734 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया जा चुका है. इसमें 13,715 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है, तो वहीं 115 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है.
फिलहाल पूरे राज्य में 9,674 लोगों को सरकार की निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं, 83,966 लोगों को डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वॉरेंटाइन में रहने की नसीहत दी गई है. गौरतलब है कि राज्य सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रही है. इसका असर कहीं न कहीं पिछले दो दिनों में देखने को मिला है.