रांचीः झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव (Eelection of Jharkhand Chamber of Commerce) 10 और 11 सितंबर को चैंबर भवन में होगा. इस चुनाव में 3570 सदस्य भाग लेंगे. इसको लेकर 27 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा रही है. सोमवार को चुनाव समिति के चेयरमैन ललित केडिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 21 कार्यकारिणी सदस्यों और 6 क्षेत्रीय उपाध्यक्षों के पद के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होगी.
यह भी पढ़ेंः11 सितंबर को होगा झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव, कार्यकारिणी की बैठक में फैसला
ललित केडिया ने कहा कि 27 से 30 अगस्त की शाम 4 बजे तक प्रत्याशी चैंबर भवन में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 2 सितम्बर तक निर्धारित की गई है. 2 सितंबर को शाम 4 बजे के बाद नामांकन वापसी के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. चैंबर की वार्षिक आमसभा 10 सितंबर को चैंबर भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होगी. आमसभा की समाप्ति के बाद दोपहर 2 बजे से मतदान शुरू किया जाएगा. चैंबर के सदस्य 10 और 11 सितंबर को किसी एक दिन अपना मतदान कर सकते हैं. ललित केडिया ने कहा कि राजधानी रांची से बाहर के सदस्यों की सुविधा को देखते हुए ही इस वर्ष आमसभा के दिन ही मतदान की व्यवस्था की गई है ताकि सदस्य अपना मतदान करके अपने गंतव्य तक जा सकें. 11 सितंबर को सुबह 9 बजे से रात्रि 7 बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद मतगणना शुरू होगी और देर रात्रि तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जायेगी.
जानकारी देते चुनाव समिति के चेयरमैन
चुनाव समिति के चेयरमैन ने बताया कि सभी श्रेणी को मिलाकर सदस्यों की संख्या 3570 है. इसमें आजीवन सदस्यों की संख्या 3300, साधारण श्रेणी के 180, पैट्रोन 2, कॉरपोरेट 10 और 78 सम्बद्ध संस्थाएं हैं. उन्होंने कहा कि 50 ऐसे सदस्य हैं, जिनका केवाईसी अपडेट नहीं है. इन सदस्यों को पहले केवाईसी अपडेट कराना होगा, तभी मतदान प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. ये सदस्य 10 सितंबर तक अपना केवाईसी अपडेट करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व तक सभी सदस्यों को नो ड्यूज क्लियर कराना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि खासकर साधारण एवं संबद्ध संस्थाएं अपना नो ड्यूज अवश्य क्लियर करा लें. सदस्यों की सुविधा को लेकर मतदान केंद्र के पास सदस्यता शुल्क भुगतान करने की व्यवस्था की जायेगी. चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि चैंबर की वार्षिक आमसभा हमारी गतिविधियों का केंद्र बिंदु है, जिसमें राज्यभर से व्यापारियों, उद्यमियों एवं प्रोफेशनल्स की उपस्थिति होती है. वार्षिक आमसभा में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जा रहा है. इस मौके पर चैंबर के महासचिव राहुल मारू सहित कई लोग उपस्थित थे.