रांचीःझारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है. खेल विभाग के निदेशक जिशान कमर को कोरोना टेस्टिंग और ट्रैकिंग के लिए राज्य का नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसी तरह कोरोना मरीजों को बेड उपलब्ध करवाने के लिए अमित कुमार को राज्य स्तर पर अस्पतालों में बेड मैनजमेंट के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित सिर्फ गंभीर मरीजों का अस्पताल में होगा इलाज, होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन जारी
सभी जिलों में बनाए जाएंगे नोडल अधिकारी
जिला स्तर पर उपायुक्त नोडल अधिकारी नामित करेंगे. ये जरूरत के अनुसार कोरोना जांच के लिए सैंपल एकत्र करने, लैब तक भिजवाने और जांच रिपोर्ट मरीजों तक उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही वे एनआरएचएम के पोर्टल पर इसका विवरण भी अपलोड करेंगे.
कंट्रोल रूम का फोन नंबर होगा सार्वजनिक
इसी तरह सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे. इसके साथ ही सभी उपायुक्तों को कंट्रोल रूम का फोन नंबर सार्वजनिक करने के लिए कहा गया है ताकि जरूरतमंद मरीज और परिजन मदद के लिए संपर्क कर सकें.