झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सोमवार और गुरुवार को हटिया डैम से नहीं होगी पानी की सप्लाई, दोनों दिन निगम टैंकर से करेगी जलापूर्ति - Water supply in Ranchi

हटिया डैम से जलापूर्ति किए जाने वाले क्षेत्र में सप्ताह के दो दिन सोमवार और गुरुवार को जलापूर्ति नहीं की जाएगी. 16 अप्रैल से डैम के पानी की राशनिंग शुरू की जाएगी. वहीं, जिन क्षेत्रों में सप्ताह में दो दिन पानी की सप्लाई नहीं होगी उस इलाके में नगर निगम के टैंकर से पानी सप्लाई करने का निर्णय लिया गया है.

No water supply from Hatia Dam on Monday and Thursday in ranchi
सप्ताह के दो दिन हटिया डैम से नहीं होगी जलापूर्ति

By

Published : Apr 14, 2020, 10:21 AM IST

रांचीः मानसून आने तक सोमवार और गुरुवार को हटिया डैम जलापूर्ति क्षेत्र के बड़े इलाके में पानी की सप्लाई नहीं होगी. एचईसी आवासीय क्षेत्र और फैक्टरी परिसर समेत हटिया रेलवे स्टेशन, रांची एयरपोर्ट, हवाई नगर, बिरसा चौक, दर्जी मोहल्ला, हटिया स्टेशन, बंधु नगर, प्रकाश नगर, गांधी नगर, शुक्ला कॉलोनी और उससे सटे इलाके में सोमवार और गुरुवार को जलापूर्ति नहीं की जाएगी. जिससे लगभग डेढ़ लाख लोगों को सप्ताह में 5 दिन ही हटिया डैम से पानी सप्लाई होगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-DC की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक, दिये कई आवश्यक निर्देश

वहीं, सप्ताह में 2 दिन होने वाले राशनिंग को देखते हुए रांची नगर निगम ने प्रभावित क्षेत्र में टैंकर से जलापूर्ति करने का निर्णय लिया है. निगम के वाटर बोर्ड के पदाधिकारियों ने बताया है कि जिन 2 दिन पानी की सप्लाई नहीं होगी उस दिन निगम के टैंकरों से प्रभावित इलाकों में जलापूर्ति की जाएगी. फिलहाल निगम के पास 60 टैंकर है. बता दें कि हटिया डैम का जलस्तर कम बारिश की वजह से नीचे चला गया है और 10 फीट ही पानी बचा हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 10 फीट से ज्यादा कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details