रांचीः देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अभियान चल रहा है. ईटीवी भारत भी इस मुहिम का एक अहम हिस्सा है और सरकारी तंत्रों के साथ कदम से कदम मिलाकर ईटीवी भारत भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह देशभर में बैन हो इस प्रयास में जुटी है. इस कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने इस अभियान को लेकर रांची रेल मंडल के प्रयास को जानने की कोशिश की. पिछले कुछ महीनों में रांची रेल मंडल ने अपने रेलवे स्टेशनों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर नकेल कसने में कुछ हद तक सफलता पाई.
ये भी पढ़ें-अचानक 'उपद्रवियों' ने पुलिस पर किया हमला! देखें जवान विधि व्यवस्था के लिए कैसे कर रहे तैयारी
पूरे विश्व में प्लास्टिक कचरे के उपयोग में बैन को लेकर लगातार कोशिश की जा रही है. सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह बंद हो, इसे उपयोग में ना लाया जाए इस कोशिश में पूरी दुनिया जुटी हुई है. भारत में भी इसे लेकर युद्ध स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है. इसके तहत विभिन्न सरकारी तंत्रों के अलावा निजी संस्थानों को भी प्रेरित करने की कोशिश की जा रही है और इस मुहिम में जोड़ने का प्रयास भी लगातार हो रहा है. स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के तहत रांची रेल मंडल भी नॉ टू सिंगल यूज प्लास्टिक मुहिम के साथ जुड़ा है.
रेलवे स्टेशनों पर लगाया गया बोतल क्रश मशीन