रांची: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के कारण किसानों की कमर टूट गई है. क्योंकि किसानों के खेतों में लगे हरी सब्जी या तो सड़ रही हैं या फिर मजबूरी में मवेशियों को खिलाना पड़ रहा है. कारण यह है कि लॉकडाउन की वजह से किसानों को फसल बेचने में काफी दिक्कते आ रही हैं
लॉकडाउन के कारण किसान बाजार लगा नहीं सकते और अगर बाजार नहीं लगती है तो फिर उनकी सब्जी कैसे बिकेगी. यही कारण है कि मजबूरी में आकर किसान खेतों में लगे सभी फसल को पशुओं का चारा बना रहे हैं. किसानों की मानें तो हर दिन सुबह पिठोरिया में सब्जी का बाजार लगाया जाता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से प्रशासन उन्हें बाजार लगाने की अनुमति नहीं दे रहा है.