रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के द्वारा बिहार के एक विधायक को फोन किए जाने के मामले में रांची के बरियातू थाने में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. रांची पुलिस इस मामले को लेकर अब तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई है.
दबाव में रांची पुलिस
लालू प्रसाद के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर रांची पुलिस अत्यधिक दबाव में है, क्योंकि सत्ताधारी गठबंधन में आरजेडी भी शामिल है. वहीं, 13 दिन बीत जाने पर भी प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं हुई इसे लेकर जब रांची के सिटी एसपी सौरभ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने गोल मटोल जवाब देकर सवाल को ही टाल दिया. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि मामले में एक एफआईआर पटना में दर्ज की जा चुकी है और बरियातू थाने में जो आवेदन दिया गया है उसकी जांच की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:NIA की झारखंड में मानव तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, आठ तस्कर गिरफ्तार, 25 लड़कियों को किया रेस्क्यू