रांचीः सावन का पहली सोमवारी शिव भक्तों के लिए काफी खास होता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस सावन की पहली सोमवार थोड़ा फीका पड़ गया है. मंदिर में गिने-चुने शिवभक्त पहुंच रहे हैं और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं.
राजधानी रांची के पिठौरिया गांव के दशानन मंदिर में सावन के महीने में काफी भीड़ हुआ करता था, क्योंकि इस मंदिर में भगवान शिव के साथ-साथ उनके सबसे बड़े भक्त रावण की पूजा होती है. मंदिर के बाहर रावण का चित्र बनाया हुआ है. बताया जाता है कि शिव के सबसे बड़े भक्त होने के कारण है इस मंदिर में रावण की आकृति बनाई गई है और सावन के महीने में इस दशानन मंदिर में शिव भक्तों का काफी हुआ करता था, लेकिन इस बार गिने-चुने शिव भक्त मंदिर आ रहे हैं क्योंकि वैश्विक महामारी के कारण मंदिरों का पट बंद कर दिया गया है.