झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड वासियों के लिए राहत की खबर, रविवार को नहीं पाया गया एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज - झारखंड में कोरोना पीड़ितों की संख्या में कोई इजाफा नही

झारखंंडवासियों के लिए रविवार को राहत की खबर आई है. रविवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है. शनिवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 115 थी जो कि रविवार को भी जस के तस है.

no corona positive patient on sunday in jharkhand
रिम्स

By

Published : May 3, 2020, 11:49 PM IST

रांची: देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ते देख पूरा देश के साथ-साथ झारखंड भी इस विपदा से जूझने को मजबूर है, लेकिन इस संकट की घड़ी में रविवार को झारखंडवासियों के लिए थोड़ी राहत की खबर आई है. क्योंकि रविवार को पूरे राज्य में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया.

रिम्स कंट्रोल रूम

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को भी राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 115 ही है जो कि शनिवार को को भी था. बता दें राज्य में कुल 4 कोरोना के लिए टेस्टिंग लैब बनाए गए हैं, जिसमें रिम्स में बना एक टेस्टिंग लैब 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है जिस वजह से पूरे राज्य में मात्र तीन जगह ही कोरोना की जांच की जा रही है. राज्य में अब तक कुल 14132 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है जिसमें 12940 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. तो वहीं 115 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

रिम्स

अब तक कुल 27 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

अब तक रांची जिले से सिर्फ करोना के 83 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें 13 मरीज अब तक ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं पूरे राज्य में 27 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं जिसमें बोकारो से 6, हजारीबाग से 3, धनबाद और देवघर से दो और सिमडेगा से 1 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा अब तक कोविड-19 के संक्रमण से पूरे राज्य में 3 मरीज की मौत भी हो चुकी है. राज्य सरकार की निगरानी में एहतियात के तौर पर 10838 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है साथ ही 84249 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. गौरतलब है कि रविवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने के बाद राज्यवासियों ने राहत की सांस ली है लेकिन अब यह देखना होगा कि आने वाले समय में संक्रमित मरीजों की संख्या पर कितनी कमी आती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details