रांची: देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ते देख पूरा देश के साथ-साथ झारखंड भी इस विपदा से जूझने को मजबूर है, लेकिन इस संकट की घड़ी में रविवार को झारखंडवासियों के लिए थोड़ी राहत की खबर आई है. क्योंकि रविवार को पूरे राज्य में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया.
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को भी राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 115 ही है जो कि शनिवार को को भी था. बता दें राज्य में कुल 4 कोरोना के लिए टेस्टिंग लैब बनाए गए हैं, जिसमें रिम्स में बना एक टेस्टिंग लैब 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है जिस वजह से पूरे राज्य में मात्र तीन जगह ही कोरोना की जांच की जा रही है. राज्य में अब तक कुल 14132 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है जिसमें 12940 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. तो वहीं 115 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.