रांची: बिरसा चौक से जब्त किए गए नकद और पासपोर्ट के मामले में पुलिस का हर दिन ढुलमूल रवैया सामने आ रहा है. मामला सामने आने के चार दिनों बाद भी जग्गनाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. पुलिस इस इंतजार में बैठी है कि इनकम टैक्स की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी या पासपोर्ट कार्यालय केस कराएगी.
नहीं निकला कोई नतीजा
अब तक पुलिस किसी नतीजे तक भी नहीं पहुंच पाई है. किस स्तर पर गड़बड़ी-फर्जीवाड़ा हुआ या कोई गड़बड़ी ही नहीं हुई. यह पुलिस तय नहीं कर पा रही है, जबकि पिछले चार दिनों से नकद और पासपोर्ट के साथ पकड़े गए राजेश प्रसाद को थाने में ही रखा गया है. उसके साथ कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गई, लेकिन नतीजा सिफर है. इधर, गुरुवार को पुलिस पूरे दिन जब्त किए गए 1360 पासपोर्ट की सूची तैयार करती रही. सूची तैयार कर संबंधित पासपोर्ट धारकाें से संपर्क किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि संबंधित पासपोर्ट धारकों तक पुलिस पासपोर्ट पहुंचाने का काम करेगी. इसके लिए पासपोर्ट कार्यालय से संपर्क किया जाएगा या खुद पुलिस करेगी. इस पर निर्णय नहीं लिया जा सका है.