झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

किसानों को मरवाना चाहते हैं, किसान नेता, इनपर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए: निशिकांत दुबे - ट्रैक्टर परेड हिंसा न्यूज

ट्रैक्टर परेड में हुए हिंसा को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. किसान नेता से लेकर सत्ता और विपक्ष सभी बयानबाजी करते नहीं थक रहे. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस मामले में निशिकांत दुबे ने भी बयान दिया है और किसान नेता को देशद्रोही बताया है.

Nishikant Dubey statement on violence in tractor parade
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 28, 2021, 10:22 AM IST

रांची: किसानों के ट्रैक्टर परेड में हुए हिंसा को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. इसे लेकर किसान नेता, सत्ता पक्ष के नेता और विपक्षी नेता खूब बयानबाजी कर रहे हैं. किसान नेता ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा को पुलिस प्रशासन की विफलता बता रहा है, तो सत्ता पक्ष के नेता हिंसा के लिए किसान नेता को जिम्मेवार बता रहे हैं.

ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 'दिल्ली में ट्रैक्टर रैली काफी सफलतापूर्वक हुई. अगर कोई घटना घटी है तो उसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार रहा है. कोई लाल किले पर पहुंच जाए और पुलिस की एक गोली भी न चले. यह किसान संगठन को बदनाम करने की साजिश थी. किसान आंदोलन जारी रहेगा.

निशिकांत दुबे का ट्वीट

ये भी पढ़ें-घुसपैठिये किसानों के चेहरे को बदनाम करने की रच रहे हैं साजिश: दीपक प्रकाश

दिल्ली में किसान आंदोलन के बाद राकेश टिकैत के बयान पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. निशिकांत ने ट्वीट कर लिखा है कि 'राकेश टिकैत पिताजी आदरणीय महेन्द्र सिंह टिकैत जी की कमाई खा रहा है. यह गुंडा है जो किसानों को मरवाना चाहता है. सांसद व विधायक का चुनाव लगातार हार कर जमानत जब्त करा रहा है, इसलिए गोली बंदूक की बात करता है. यह देशद्रोही है.'

निशिकांत दुबे का ट्वीट

उन्होंने आगे ट्वीट कर लिखा है कि 'मैं एक साधारण किसान का बेटा हूं, आज भी मेरे मां, पिताजी गांव में रहते हैं व खेतीबाड़ी व पूजा पाठ में ही समय बिताते हैं, असली किसान खेत में ही समय देता है और नकली किसान नेतागीरी करता है. यह आंदोलन केवल नकली व राजनीति में जमानत जब्त लोगों का विकार है.'

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन ने दिल्ली प्रशासन को हिला कर रख दिया. किसानों को सिर्फ ट्रैक्टर रैली की अनुमति दी गई थी लेकिन लाल किले में घुसकर किसानों ने न सिर्फ सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया बल्कि इस बीच दंगे जैसा माहौल बन गया. एक तरफ पुलिस किसानों को रोकने के लिए जद्दोजहद करती नजर आयी वहीं किसान उग्र दिखे. इस घटना की पूरे देश में निंदा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details