नई दिल्ली: लोकसभा में गोड्डा के सासंद निशिकांत दुबे ने गैस कनेक्शन को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा महत्वाकांक्षी प्रोग्राम, जिसे वो लागू किए हैं, इसके लिए सरकार को बधाई देते हैं. उन्होंने सरकार से आग्राह किया कि हर साल मुफ्त में एक से दो सिलिंडर आम जनता को दिए जाए.
निशिकांत दुबे ने कहा कि हर घर गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा महत्वाकांक्षी प्रोग्राम है, जिसे सरकार ने लागू किया है, इसके लिए सरकार को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि आज इस देश में लगभग 96-97 प्रतिशत लोगों को यह एलपीजी का कनेक्शन मिल गया है. लेकिन CAG की रिपोर्ट आने के बाद कई सवाल सामने निकल कर आए हैं. इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि जो एक बार सिलिंडर ले लेता है उसमें सिर्फ 3.21 फीसदी ही दोबारा रिफिल हो पाता है. इसके अलावा एक बड़ा सवाल यह है कि सिलिंडर देने के बाद वे गरीबो को वहां तक पहुंचा पाएंगे की नहीं, जिस उद्देश्य के लिए यह प्रोग्राम लागू किया गया है.