झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

निशिकांत दुबे का सरकार से अपील, कहा- हर साल मुफ्त में जनता को मिले दो सिलिंडर - Lpg connection

लोकसभा संसद में गोड्डा सासंद निशिकांत दुबे ने एलपीजी कनेक्शन को लेकर सदन में अपनी बात रखी. उन्होंने सरकार से लोगों को दो सिलिंडर फ्री में देने की मांग की.

Nishikant Dubey
निशिकांत दुबे

By

Published : Feb 3, 2020, 3:15 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा में गोड्डा के सासंद निशिकांत दुबे ने गैस कनेक्शन को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा महत्वाकांक्षी प्रोग्राम, जिसे वो लागू किए हैं, इसके लिए सरकार को बधाई देते हैं. उन्होंने सरकार से आग्राह किया कि हर साल मुफ्त में एक से दो सिलिंडर आम जनता को दिए जाए.

देखें पूरी खबर

निशिकांत दुबे ने कहा कि हर घर गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा महत्वाकांक्षी प्रोग्राम है, जिसे सरकार ने लागू किया है, इसके लिए सरकार को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि आज इस देश में लगभग 96-97 प्रतिशत लोगों को यह एलपीजी का कनेक्शन मिल गया है. लेकिन CAG की रिपोर्ट आने के बाद कई सवाल सामने निकल कर आए हैं. इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि जो एक बार सिलिंडर ले लेता है उसमें सिर्फ 3.21 फीसदी ही दोबारा रिफिल हो पाता है. इसके अलावा एक बड़ा सवाल यह है कि सिलिंडर देने के बाद वे गरीबो को वहां तक पहुंचा पाएंगे की नहीं, जिस उद्देश्य के लिए यह प्रोग्राम लागू किया गया है.

ये भी देखें-पूर्व की सरकार में खरीदे गए उपकरणों की होगी जांच, डॉक्टरों पर हमला बर्दाश्त नहीं: स्वास्थ्य मंत्री

निशिकांत दुबे ने आग्रह किया है कि जिस तरह से 96-97 प्रतिशत घरों में सिलिंडर चला गया और इसके बाद जो अब पैसा बच रहा है, उसी पैसे के आधार पर एक से दो सिलिंडर मुफ्त में हर साल आम जनता को पहुंचाएं. जिसके कारण यह उद्देश्य पूरा हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details