रांची: फेम इंडिया मैगजीन सर्वे 2021 में झारखंड गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे को शामिल किया गया है. निशिकांत दुबे को सबसे ऊर्जावान सांसद के खिताब से नवाजा गया है. वहीं, बीजेपी के झारखंड प्रभारी दिलीप सैंकिया को सबसे सक्रिय सांसद का खिताब मिला है.
फेम इंडिया मैगजीन में गोड्डा सांसद को ऊर्जावान तो बीजेपी झारखंड प्रभारी को सक्रीय सांसद का मिला खिताब
फेम इंडिया मैगजीन ने झारखंड के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को सबसे ऊर्जावान सांसद का खिताब दिया है. फेम इंडिया मैगजीन के सर्वे में ग्राउंड रिपोर्ट के जरिये उन 25 सांसदों की पहचान की, जिन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र से संसद तक जनसेवा, समाजसेवा, जन जागरण से लेकर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का शानदार कार्य किया है.
ये भी पढे़ं:छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह लालू यादव से मिले, स्वास्थ्य पर जताई चिंता
फेम इंडिया मैगजीन के सर्वे में ग्राउंड रिपोर्ट के जरिये उन 25 सांसदों की पहचान की, जिन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र से संसद तक जनसेवा, समाजसेवा, जन जागरण से लेकर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का शानदार कार्य किया है. इस सर्वेक्षण में सांसदों का जनता से जुड़ाव, प्रभाव, छवि, पहचान, कार्यशैली, सदन में उपस्थिति, बहस में हिस्सा, प्राइवेट बिल, सदन में प्रश्न, सांसद निधि का सही उपयोग और सामाजिक सहभागिता को मुख्य मापदंड बनाया गया. इस लिस्ट में चयनित होने के लिए सिर्फ एक मानक है, वो है अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन करना.