झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लतरातू में सीएम हेमंत सोरेन ने बजाई सीटी, निशिकांत दुबे ने बताया टपोरी जैसी हरकत

सीएम हेमंत सोरेन खूंटी में यूपीए विधायकों के साथ डेरा डाले हुए हैं. इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन का एक वीडियो सामने आया है जिसके में वे सीटी बजाते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बेहद तल्ख टिप्पणी की है. Nishikant Dubey made scathing remark on CM Hemant Soren whistling

CM Hemant Soren whistling
CM Hemant Soren whistling

By

Published : Aug 27, 2022, 5:55 PM IST

रांची: झारखंड में राजनीतिक गर्म है. सीएम के ऑफिस ऑफ प्राफिट मामले में भारत निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर झारखंड की राजनीति में तूफान मचा हुआ है. इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन यूपीए के विधायकों को लेकर खूंटी के लतरातू डैम पहुंच गए हैं. यहां सीएम हेमंत सोरेन से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने सीटी बजाया. सीएम हेमंत सोरेन के सीटी बजाने पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तल्ख टिप्पणी की है. (Nishikant Dubey made scathing remark on CM Hemant Soren whistling)

ये भी पढ़ें:Jharkhand Political crisis, CM विधायकों को लेकर डुमरगाड़ी गेस्ट हाउस पहुंचे, छावनी में तब्दील हुआ लतरातू डैम

झारखंड में पिछले 72 घंटे से सियासत की नजर राजभवन पर टिकी हुईं हैं. राजभवन की तरफ से इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को जवाब देना है. वहीं सत्ता के गलियारे में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि हेमंत सोरेन किस तरीके से गद्दी पर रहेंगे या झारखंड की गद्दी किस तरीके से चलेगी. इसी बीच विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए उन्हें तीन बसों में बैठाकर खूंटी के लतरातू डैम ले जाया गया है. जहां वे झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों के साथ डुमरगाड़ी गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं.

यहां जब सीएम हेमंत सोरेन से पत्रकारों से सवाल किया तो उन्होंने सीटी बजाई. उसके सीटी बजाने का वीडियो ट्वीट करते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बेहद ही तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा 'संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री टपोरी की तरह सीटी बजा रहे हैं, यही @INCIndia पार्टी समर्थित शासन है, अपनी बहु बेटी कितनी सुरक्षित है देश की जनता इसका अंदाजा लगा सकती है?'

सीएम हेमंत सोरेन के खूंटी जाने से पहले शनिवार सुबह सीएम आवास में यूपीए विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक से पहले ही विधायकों अपनी गाड़ियों में अपने सामान के साथ पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही इसकी तैयारी कर ली गई थी और वॉल्वो बस भी बुक करा लिया गया था. शुक्रवार को हुई बैठक में ही विधायकों को रांची से बाहर जाने के लिए तैयार होकर आने के लिए कहा गया था. सीएम हेमंतसोरेन यूपीए विधायकों के साथ खूंटी शिफ्ट करने के लिए बेहद ही गोपनीय ढंग से अंजाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details