रांची:भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों में गिरफ्तार की गईं झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल प्रकरण में बीजेपी के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं. ईडी की रेड के पहले दिन से ही निशिकांत ट्वीटर पर एक से बढ़कर एक मास्टर स्ट्रोक मार रहे हैं. उनके ईडी के जुड़े ट्वीट खलबली मचा रहे हैं.
ट्वीट से लगातार दे रहे ईडी की कार्रवाई की जानकारी:पूजा सिंघल प्रकरण सामने आने के बाद सांसद निशिकांत दुबे का हर ट्वीट सत्ता के गलियारे में खलबली मचा रहा है. स्थिति यह है कि ईडी कब क्या कर रही है इसकी जानकारी के लिए लोक निशिकांत दुबे के ट्वीट का इंतजार कर रहे हैं. 6 मई से लेकर 5 मई यानी एक महीने ईडी की कार्रवाई को हो चुके हैं, इस बीच लगभग हर दिन ईडी की कार्रवाई को लेकर निशिकांत का ट्वीट सामने आया है, जिसमे अधिकांश सच साबित हुए हैं.
निशिकांत ट्विटर के जरिए खेल रहे हैं फ्रंट फुट पर, ED से जुड़े ट्वीट मचा रहे खलबली - Jharkhand news
झारखंड में ईडी लगातार रेड कर रही है. खास बात ये है कि ईडी की रेड पर जिस तरह से निशिकांत दुबे एक के बाद ट्वीट कर रहे हैं. पिछले 29 दिनों में उन्होंने 80 ट्वीट किए हैं. ईडी को लेकर जो ट्वीट उन्होंने किए हैं वह ज्यादातर सही साबित हुए हैं.
ये भी पढ़ें:निशिकांत दुबे के एक ट्वीट से चढ़ा झारखंड का सियासी पारा, कहा- एक और विधायक पर होगी प्राथमिकी
छह मई से जारी है निशिकांत का ट्वीट:06 मई की सुबह झारखंड की राजधानी में उस समय खलबली मच गई. जब झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के ठिकानों पर अचानक ईडी ने रेड करना शुरू किया, इस दौरान सबसे पहले निशिकांत के ट्वीट से ही लोगों को ईडी की रेड की जानकारी मिली.
- पूजा के सीए सुमन के यहां से 19 करोड़ की बरामदगी ने इस छापेमारी को और सनसनी खेज बना दिया, 19 करोड़ के बरामदगी की जानकारी भी सबसे पहले निशिकांत ने ही ट्वीट कर दिया.
- 24 मई को जब सरकार के करीबी विशाल चौधरी और निशीथ केशरी के यहां रेड हुई तब भी निशिकांत का ट्वीट आ गया.
- 26 मई को तो सब उस समय हैरान रह गए जब ईडी की टीम प्रेम प्रकाश के घर अभी पहुंचे भी नहीं थी कि उससे पहले ही निशिकांत का ट्वीट आ गया कि 'आखिर प्रेम भैया के घर ईडी पहुंच ही गई'
हर जांच का आया है ट्वीट
झारखंड में ईडी ने पिछले 29 दिनों में लगातार बड़े खुलासे किए. ईडी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई, इसके जद में बड़े राजनेता और नौकरशाह आने लगे. अबतक पूजा सिंघल को छोड़ सीधे तौर पर ईडी ने किसी नौकरशाह पर भले की कार्रवाई न की हो, लेकिन सरकार उनके करीबियों, रिश्तेदारों पर ईडी ने दबिश डाली है. इस तरह की हर कार्रवाई का कुछ ही मिनटों बाद उससे जुड़ी जानकारी निशिकांत दुबे के ट्वीट से सामने आया है.