झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

निरहुआ-आम्रपाली दुबे ने कर ली है शादी? Video देख लोग दे रहे हैं बधाई - निरहुआ आम्रपाली दुबे ने कर ली है शादी

क्या निरहुआ और आम्रपाली एक हो गये हैं? क्या गुपचुप तरीके से दोनों ने नेपाली रीति रिवाज से शादी कर ली है. भोजपुरी सिनेमा की इस सुपरहिट जोड़ी ने जो वीडियो शेयर किया उसके बाद हर कोई यही सवाल कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Nirhua Amrapali Dubey wedding video viral
Nirhua Amrapali Dubey wedding video viral

By

Published : Apr 7, 2022, 10:37 PM IST

पटनाःभोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे (Bhojpuri Actress Amrapali Dubey) और निरहुआ ने नेपाली रीति रिवाज से शादी का एक वीडियो शेयर किया है. आम्रपाली ने एक फोटो भी इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है. जिसमें निरहुआ दूल्हा बने हुए हैं और आम्रपाली दुल्हन. दोनों की शादी की ये तस्वीर देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. दोनों की शादी (Nirhua Amrapali Dubey wedding video viral) का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

शादी के बाद आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर इसकी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों नेपाली अंदाज में शादी करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ ही आम्रपाली दुबे ने एक इंस्टा रील भी शेयर की है. जिसमें निरहुआ दूल्हा और आम्रपाली दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं. आम्रपाली दुबे ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा है- 'हमारी पहली रील.' इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आम्रपाली पूरी तरह से सजी-धजी नजर आ रही हैं. फैन्स दोनों को जोड़ी नंबर वन बता रहे हैं. कुछ इसे शानदार वीडियो बता रहे हैं तो कई उन्हें स्वीट कह रहे हैं.

बता दें कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी हैं. दोनों ने एक साथ लगभग दो दर्जन फिल्में की हैं. उनका जब भी कोई गाना एक साथ सोशल मीडिया पर आता है तो धूम मचा जाता है. इस वीडियो को समझा जा सकता है कि वह फैन्स के लिए कुछ धमाकेदार लाने वाले हैं. क्योंकि जाहिर तौर पर यह किसी म्यूजिक वीडियो या फिल्म की शूटिंग का वीडियो है. देखना यह है कि आने वाले दिनों में दोनों क्या धमाका करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details