रांची: जिले के नामकुम में 9 साल की बच्ची को कोविड वार्ड में भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस लगातार चक्कर काटती रही. 8 घंटे इधर-उधर भटकने के बाद एंबुलेंस ने बच्ची को रात 9:30 बजे नामकुम स्थित उसके घर में वापस छोड़ दिया.
बता दें कि 9 साल की बच्ची थैलेसीमिया से पीड़ित है. प्रत्येक सप्ताह इस बच्ची को ब्लड जांच के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ता है. कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सरकारी हॉस्पिटल से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल ने इस बच्ची को एडमिट लेने से मना कर दिया. अंततः 8 घंटे बीतने के बाद एंबुलेंस ने उनके परिजनों के साथ बच्ची के घर नामकुम पहुंचा दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि पहले से बीमार मरीज अगर कोरोना पॉजिटिव निकलता है उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से क्या व्यवस्था की गई है.