रांचीः इस मानसून सत्र में बादल प्रदेश के नौ जिलों से अब तक रूठे ही रहे हैं. मौसम विभाग से मिले 1 जून से 12 अगस्त के बीच के बारिश के आंकड़ों के मुताबिक इन जिलों में इस साल सामान्य से कम बारिश हुई है. इससे यहां के किसान चिंतित हैं. इधर पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मानसून सामान्य रहा, हालांकि कई इलाकों में हल्की या मध्यम दर्ज की गई. इसमें सर्वाधिक बारिश चाईबासा में 32 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई.
इन जिलों पर बादल नहीं हुए मेहरबान
मौसम विज्ञान केंद्र से मिले आंकड़ों के अनुसार इस साल प्रदेश के 3 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. इनमें पलामू, लातेहार और रामगढ़ हैं. वहीं 12 जिले ऐसे हैं जहां पर इस मानसून सत्र में सामान्य बारिश हुई है, जबकि देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गुमला, खूंटी, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो और चतरा को मिलाकर प्रदेश के 9 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग ने 19 अगस्त से उत्तरी बंगाल खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान लगाया है. मौसम वैज्ञानिकों ने इसका असर प्रदेश के मौसम पर पड़ने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें-मानसून में रहें फंगल इंफेक्शन से सावधान!