झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बुंडू अनुमंडल अस्पताल में रात्रि सेवा बंद, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से लगाई गुहार - रांची बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल की खबरें

बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में रात की चिकित्सा सेवा बंद होने को लेकर स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से शिकायत की. अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस मसले पर जल्द ही राज्य सरकार से बातचीत की जाएगी. अनुमंडलीय अस्पताल में 24 घंटे रात्रि सेवा देने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है.

Night service stopped in ranchi Bundu subdivision hospital, news of ranchi Bundu subdivision hospital, News of Minister Arjun Munda, रांची बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में रात्रि सेवा बंद, रांची बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल की खबरें, मंत्री अर्जुन मुंडा की खबरें
बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल और मंत्री अर्जुन मुंडा

By

Published : Oct 8, 2020, 9:21 PM IST

बुंडू, रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में रात की चिकित्सा सेवा बंद होने को लेकर स्थानीय लोगों ने जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से शिकायत की. लोगों ने कहा कि शहर के बीचों-बीच बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल स्थित है. बावजूद यहां दोपहर 3-4 बजे के बाद अस्पताल में सेवा पूरी तरह से बंद कर दी जाती है. ऐसे में किसी भी रोगी को तत्काल चिकित्सा परामर्श या चिकित्सा सेवा लेने की आवश्यकता पड़ने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

देखें पूरी खबर

4 बजे के बाद नहीं मिलता इलाज

खास कर गरीब, मेहनतकश और असहाय लोगों को रात में किसी भी तरह की बीमारी होने पर सरकारी अस्पताल का लाभ नहीं मिल पाता है. रात में अचानक तबीयत खराब होने पर मरीज को जब अस्पताल पहुंचाया जाता है तो उसे अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ता है. किसी भी तरह की सर्दी-खांसी या अन्य बीमारियों के लिए भी लोगों को 5-6 किलोमीटर की दूरी तय कर शहर से दूर बने अस्पताल जाना पड़ता है.

24 घंटे की सुविधा बहाल करने की मांग

भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में 24 घंटे की सुविधा बहाल की जाए. साथ ही अस्पताल की जर्जर स्थिति को लेकर भी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल के पास में तमाड़ विधायक का आवास है. बावजूद अनुमंडलीय अस्पताल में किसी भी तरह की सुविधा या बिल्डिंग रिपेयरिंग को लेकर विधायक ने अब तक कोई कार्य नहीं किया है.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा से किडनैप चारों युवक सकुशल बरामद, पुलिस दबिश के कारण मिली सफलता

'जल्द ही राज्य सरकार से बातचीत की जाएगी'

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं को कहा कि इस मसले पर जल्द ही राज्य सरकार से बातचीत की जाएगी. अनुमंडलीय अस्पताल में 24 घंटे रात्रि सेवा देने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. राज्य सरकार को अपनी जवाबदेही समझनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details