बुंडू, रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में रात की चिकित्सा सेवा बंद होने को लेकर स्थानीय लोगों ने जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से शिकायत की. लोगों ने कहा कि शहर के बीचों-बीच बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल स्थित है. बावजूद यहां दोपहर 3-4 बजे के बाद अस्पताल में सेवा पूरी तरह से बंद कर दी जाती है. ऐसे में किसी भी रोगी को तत्काल चिकित्सा परामर्श या चिकित्सा सेवा लेने की आवश्यकता पड़ने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
4 बजे के बाद नहीं मिलता इलाज
खास कर गरीब, मेहनतकश और असहाय लोगों को रात में किसी भी तरह की बीमारी होने पर सरकारी अस्पताल का लाभ नहीं मिल पाता है. रात में अचानक तबीयत खराब होने पर मरीज को जब अस्पताल पहुंचाया जाता है तो उसे अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ता है. किसी भी तरह की सर्दी-खांसी या अन्य बीमारियों के लिए भी लोगों को 5-6 किलोमीटर की दूरी तय कर शहर से दूर बने अस्पताल जाना पड़ता है.
24 घंटे की सुविधा बहाल करने की मांग