रांची:झारखंड के प्रमुख शहरों में रहने वाले लोगों को नाइट मार्केट की सुविधा बहुत जल्द मिलने वाली है. इसके अलावा फूड मार्केट, अर्बन हाट और किसान मार्केट भी स्थापित होगा. महिला स्वयं सहायता समूह की तरह झारखंड में पुरुष स्वयं सहायता समूह काफी गठन होगा ताकि युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके.
नगर एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नाइट मार्केट खोलने को लेकर निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्सर यह सुनने को मिलता है कि सड़कों पर ठेला, खोमचा, छोटे-छोटे अन्य वेंडरों को अतिक्रमण की वजह से प्रशासन द्वारा हटाया जाता है. फिर कुछ दिनों बाद वे लोग वहीं पर व्यवस्थित होकर रोजी रोजगार पर लग जाते हैं. इसलिए उन्हें व्यवस्थित करने के लिए वेंडिंग जोन बनाया जाना चाहिए.
अर्बन डेवलपमेंट की कार्य योजना तैयार करने के आदेश
मुख्यमंत्री ने 30 वर्षों का आकलन करते हुए अर्बन डेवलपमेंट की कार्य योजना तैयार करने को कहा है. इसके अलावा ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त करने, अर्बन रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए बेहतर मैकेनिज्म तैयार करने के साथ योजनाबद्ध तरीके से शहरी क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. वहीं, बेहतर कार्य योजना बनाते हुए राजधानी रांची में टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड एवं ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने को भी कहा गया है.