रांचीः झारखंड के नक्सलियों सहित कई बड़े अपराधी गिरोहों को हथियार और कारतूस सप्लाई करने के मामले की जांच एनआईए ने शुरू कर दी है. इस मामले में एनआईए जल्दी ही जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव सहित 9 आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. बुधवार को एनआईए ने केस दर्ज करते हुए एटीएस थाना में दर्ज कांड संख्या 1/21 को टेकओवर किया था.
इसे भी पढ़ें- CRPF-BSF से हथियार तस्करी मामला: अब NIA करेगी जांच, केस को किया टेकओवर
पूछताछ की तैयारी में एनआईए
मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के पाकुड़ जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव हथियार तस्करी में गिरफ्तार सीआरपीएफ के जवान अविनाश, पंजाब के फिरोजपुर से गिरफ्तार बीएसएफ के हवलदार कार्तिक बेहरा, रिटायर्ड आर्मी जवान अरुण कुमार सिंह, महाराष्ट्र के बुलढाणा से गिरफ्तार कुमार गुरलाल, शिवलाल धवन, हीरालाल कुमार, ऋषि कुमार और पंकज कुमार सिंह को एनआईए रिमांड पर लेगी. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार सभी आरोपियों को एनआईए 10 से 12 दिन के रिमांड के लिए अदालत में आवेदन देगी.
कौन कौन बनाए गए हैं आरोपी
हथियार और कारतूस तस्करी मामले में एनआईए ने झारखंड एटीएस के द्वारा गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान अविनाश कुमार, ठेकेदार मुजाहिद खान, संजय कुमार सिंह, पाकुड़ जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव, बीएसएफ के पूर्व जवान अरूण कुमार उर्फ फौजी, ऋषि कुमार और पंकज कुमार सिंह समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. एनआईए रांची ने इस मामले में आरसी 4/21 दर्ज किया था.