रांची: झारखंड के बड़े कंस्ट्रक्शन कंपनी में शामिल आरके कंस्ट्रक्शन में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी को करोड़ों की लेवी दी है. एनआईए की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ है. एनआईए की टीम ने मंगलवार को कंपनी के दफ्तर समेत दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी संबंधित पूरी जानकारी बुधवार को एनआईए की तरफ से जारी की गई है.
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर छाया धनबाद का छोरा, भाई-बहन के डांस के करोड़ों हैं कायल
एनआईए ने केस को टेकओवर कर लिया था
एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने माओवादियों के टेरर फंडिंग के मामले में 9 जुलाई 2018 को आरसी 21 /2018 केस दर्ज किया था. इस मामले में एनआईए ने रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर छापेमारी की थी. एनआईए अधिकारी के मुताबिक, 22 जनवरी 2018 को डुमरी में पुलिस ने 6 लाख के साथ मनोज कुमार को गिरफ्तार किया था. गिरिडीह के सीरिया निवासी मनोज के पास से छह लाख के अतिरिक्त कई कागजात बरामद किए गए थे. पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई थी कि ठेकेदारों से लेवी के पैसे लेकर मनोज रीजनल कमांडर कृष्णा तक पहुंचाता था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए ने इस केस को टेकओवर कर लिया था.
ये भी पढ़ें-HIV पॉजिटिव पति की मौत, पत्नी भी है इसी बीमारी से पीड़ित
कंपनी के पैसे के साथ पकड़ा गया था मनोज
एनआईए की जांच में यह बात सामने आई कि मनोज कुमार जिस छह लाख रुपए के साथ पकड़ा गया था, वह राशि आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी की थी. जांच में यह बात भी सामने आई कि माओवादी संगठन को करोड़ों की फंडिंग आरके कंस्ट्रक्शन से की गई थी. एनआईए अधिकारियों के मुताबिक, लेवी की राशि से नक्सलियों ने हथियार और कारतूस खरीदे हैं. जिनका इस्तेमाल सुरक्षा बलों के खिलाफ किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-आपसी वर्चस्व में मारा गया डॉन कुणाल सिंह, हत्याकांड का तार डब्लू सिंह गिरोह से जुड़ा
छापेमारी में क्या-क्या बरामद हुआ आरके कंस्ट्रक्शन से
आरके कंस्ट्रक्शन के कार्यालय में छापेमारी के दौरान एनआईए ने कैश बुक, बैंक खाते की डिटेल सहित कई अहम कागजात जब्त किए हैं. एनआईए सभी कागजातों की गहराई से जांच कर रही है. एनआईए के अनुसार इस मामले में आगे की जांच में कई नए तथ्य भी सामने आ सकते हैं, जिनकी गहराई से जांच की जा रही है.