रांची:टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही है एनआईए ने शुक्रवार को रांची और चतरा में छापेमारी की. छापेमारी के बाद एनआईए ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों गिरफ्तार हुए टीपीसी के सब जोनल कमांडर भीखन गंझू के द्वारा पुलिस और एनआईए को दिए गए बयान के आधार पर ये छापामारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:झारखंड : टेरर फंडिंग मामले में दो व्यवसायियों को मिली जमानत
जानकारी के अनुसार, कोल परियोजनाओं में टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए ने रांची के कांके और चतरा के पिपरवार इलाके में छापेमारी की. मगध-आम्रपाली और पिपरवार के अशोका कोल परियोजनाओं में टीपीसी उग्रवादियों, स्थानीय ट्रांसपोर्टर और सीसीएल के अधिकारियों के मिलीभगत से टेरर फंडिंग के मामले में सीसीएल ने महेंद्र गंझू समेत दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. वहीं, टंडवा के उपप्रधान और कोयला कारोबारी बबलू सागर मुंडा के रांची के कांके अरसंडे स्थित लवण्या अपार्टमेंट और पिपरवार स्थित गांव में भी छापेमारी की गई.
कहां कहां छापेमारी:चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बिलारी गांव में बबलू सागर मुंडा, जानकी महतो, बेंती जराटोंगरी गांव में नागेश्वर गंझू, बरमसी गांव में रोहण गंझू, पाहनटोंगरी गांव में महेंद्र गंझू, न्यू मारंगदाहा में मो ताज के घर समेत आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. यह छापामारी अभियान एनआईए की टीम के द्वारा अलग अलग ग्रुप बना कर एक साथ की गई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों गिरफ्तार हुए टीपीसी के सब जोनल कमांडर भीखन गंझू के द्वारा पुलिस और एनआईए को दिए गए बयान के आधार पर टेरर फंडिंग को लेकर छापामारी की जा रही है. इस छापामारी अभियान में एनआईए के 30 से अधिक अधिकारी शामिल हैं. एनआईए की टीम दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. टीम ने छापेमारी के दौरान जमीन और महंगी गाड़ियों की खरीद के कागजात समेत अन्य कई कागजात को जब्त कर लिया है. छापेमारी की सूचना मिलने के बाद चतरा एसपी राकेश रंजन भी पिपरवार पहुंचे थे. एनआईए की टीम ने टेरर फंडिंग से जुड़े सभी लोगों के घरों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल कर घर के अंदर छापेमारी की.