रांची:जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के चार अपराधियों को एनआईए की टीम ने रिमांड पर लिया है. लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी के मामले में सुजीती सिन्हा गैंग के चार अपराधियों को रिमांड पर लिया गया है. रिमांड पर लिए गए अपराधियों में संतोष गंझू, बिहारी गंझू, सकेंद्र गंझू और प्रमोद गंझू शामिल हैं. इससे पहले एनआईए ने गिरोह के बड़े अपराधी प्रदीप गंझू से पूछताछ की गई थी.
सुजीत गैंग पर NIA की दबिश, तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी मामले में रिमांड पर 4 कुख्यात - एनआईए की रिमांड पर सुजीत सिन्हा गैंग के सदस्य
एनआई ने सुजीत सिन्हा गिरोह के चार अपराधियों को रिमांड पर लिया है. रिमांड पर लिए गए अपराधियों में संतोष गंझू, बिहारी गंझू, सकेंद्र गंझू और प्रमोद गंझू शामिल हैं. उम्मीद की जा रही है कि पूछताछ में कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है.
ये भी पढ़ें:लातेहारः तेतरियाखाड़ कोलियरी में उग्रवादियों ने किया हमला, वाहनों को जलाया, जमकर चलाई गोली
प्रदीप से मिली थी कई अहम जानकारी
रिमांड पर प्रदीप ने सुजीत गिरोह के अपराधियों के संबंध में कई चौकाने वाली जानकारियां दी थी. 18 दिसंबर 2020 को लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में पांच ट्रकों में आगजनी करने वाले चार अपराधियों को चतरा पुलिस ने 17 जनवरी को गिरफ्तारी की थी. पुलिस ने उनके पास से 7.65 बोर के दो देसी पिस्टल, 315 बोर का एक देसी कट्टा, 7.65 बोर के 28 कारतूस, 315 बोर के पांच कारतूस, दो मैगजीन, विभिन्न कंपनियों का 7 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और लेवी का 11 हजार रुपये बरामद किया था. अब एनआईए संतोष गंझू, बिहारी गंझू, सकेंद्र गंझू और प्रमोद गंझू जैसे अपराधियो से पूछताछ कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें:गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह का कुख्यात अपराधी सैफ अली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
अपराधियों ने क्या बताया
गिरफ्तार हुए अपराधियों ने शुरुआती पूछताछ में 18 दिसंबर को लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के तेतरियाखाड़ कोलियरी में पांच ट्रकों आगजनी और चार व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी करने के मामले की पूरी जानकारी दी है. एनआईए ब्रांच रांची ने कांड संख्या आरसी 01/ 2021 दर्ज किया था. इस मामले की जांच एनआईए के डीएसपी रैंक अधिकारी कर रहे हैं. एनआईए ने आईपीसी धारा 147, 148, 149, 353, 504, 506, 307, 427, 335, 386, 387, 120 बी 121ए और 216, आर्म्स एक्ट 25(1)(b), 26, 27 और 35, विस्फोटक अधिनियम की धारा 3 और 4, यूएपीए धारा 10, 13, 16(1), 20 और 23 इसके अलावा सीएलए धारा 17 के तहत मामला दर्ज किया था.