झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लालू प्रसाद जेल में होंगे शिफ्ट या रिम्स में कराएंगे इलाज, हाई कोर्ट में फैसला कल - लालू प्रसाद यादव

रांची में लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन करने के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश कर दिया गया है. इसी जवाब पर अगली सुनवाई 4 दिसंबर शुक्रवार को होनी है.

Lalu Prasad jail manual violation case
लालू प्रसाद

By

Published : Dec 3, 2020, 6:22 PM IST

रांची: लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन करने के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. ऐसे में लालू प्रसाद के समर्थकों की नजर कल के हाई कोर्ट की कार्यवाही पर टिकी हुई है. सीबीआई की ओर से पूर्व में लालू प्रसाद की जेल मैनुअल उल्लंघन किए जाने की बातें अदालत के सामने रखी गयी थी जिस पर अदालत ने राज्य सरकार को जेल मैनुअल उल्लंघन और उनकी स्वास्थ्य की अद्यतन स्थिति पर जवाब पेश करने को कहा था.

देखें पूरी खबर

इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश कर दिया गया है. अब हाईकोर्ट में उस जवाब पर सुनवाई होनी है देखना होगा कि कल क्या फैसला आता है? सरकार के जवाब पर अगर अदालत संतुष्ट होती है तो वह रिम्स में भी रहकर इलाज करवा सकते हैं. अन्यथा अगर अदालत मानती है कि नहीं उनकी स्थिति ठीक है तो उन्हें जेल में भी शिफ्ट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-बरही का इंडोर स्टेडियम बना कबाड़खाना, टूटी हुई खिड़की, उजड़ा हुआ छत इसकी पहचान

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को 3 मामले में बेल मिल गयी है. एक मामले में उनकी जमानत याचिका हाई कोर्ट में दायर है जिस पर पिछले सप्ताह सुनवाई टल गई है और अगले सप्ताह सुनवाई होनी है. ऐसे में बीच में जेल मैनुअल उल्लंघन का जो मामला है, उस पर सरकार के जवाब पर ही सब कुछ निर्भर करता है कि सरकार के जवाब में क्या कुछ आया है? जेल मैनुअल का उल्लंघन हुआ है वास्तव में या नहीं? स्वास्थ्य सही में खराब है या बहाना बनाया जा रहा है? इन तमाम बिंदुओं पर कल अदालत के आदेश का फिलहाल इंतजार है. लालू प्रसाद वर्तमान में रिम्स के पेइंग वार्ड में अपने बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. उन्हें कई तरह की बीमारियां हैं. पूर्व में बाहर में भी इलाज करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details