झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

5 फरवरी की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - Statue of Sant Ramanujacharya

बसंत पंचमी आज, मां सरस्वती की धूम धाम से होगी पूजा, माली में फंसे झारखंड के 7 मजदूर आज पहुंचेंगे रांची, झारखंड शिक्षा परियोजना की आज बैठक, जानिए झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें, जिन पर आज दिन भर रहेगी नजर.

news-today-of-jharkhand
5 फरवरी की बड़ी खबरें

By

Published : Feb 5, 2022, 7:12 AM IST

  • बसंत पंचमी आज, मां सरस्वती की धूम धाम से होगी पूजा

हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाया जाता है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन पीले वस्त्र, धूप, गुलाल से पूजा से मां सरस्वती भक्तों पर प्रसन्न होती है.

  • संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा की पीएम मोदी करेंगे अनावरण

तेलंगाना के हैदराबाद में पीएम मोदी आज समाज सुधारक और तथा संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 216 फीट ऊंची प्रतिमा को 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' का नाम दिया गया है. 45 एकड़ में बनी यह प्रतिमा हैदराबाद के शमशाबाद में स्थापित है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 12 फरवरी को आंतरिक गर्भगृह में स्थापित संत की दूसरी प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

  • माली में फंसे झारखंड के 7 मजदूर आज पहुंचेंगे रांची

अफ्रीका स्थित माली में फंसे झारखंड के सात मजदूर पांच फरवरी को रांची पहुंच जायेंगे. रांची निवासी व माली में भारत के राजदूत अंजनी कुमार व झारखंड सरकार की पहल पर मजदूरों को मुक्त कराया गया है. मजदूरों द्वारा वतन वापसी की गुहार लगाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर श्रम विभाग ने इस संबंध में पहल की थी.

  • झारखंड शिक्षा परियोजना की आज बैठक

राज्य के 80 स्कूल “स्कूल ऑफ एक्सीलेंस” बनने जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक्सीलेंस स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता दिलायी जायेगी. पहले चरण के 80 एक्सीलेंस स्कूलों में से 24 स्कूल सीबीएसई को मान्यता देने के लिए आवेदन देने वाले हैं. इसी को लेकर आज झारखंड शिक्षा परियोजना में बैठक होगी.

  • पीएम मोदी का गोवा में वर्चुअल रैली

पीएम नरेंद्र गोवा में आज वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे, पणजी में 20 जगहों पर रैली करेंगे पीएम मोदी

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी जाएंगे उत्तराखंड

चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज उत्तराखंड जाएंगे. हरिद्वार और किच्छा का दौरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details