- झारखंड में स्कूल, जिम, पार्क, स्वीमिंग पुल अगले आदेश तक बंद
झारखंड की हेमंत सरकार ने सभी स्कूल, जिम, पार्क, स्वीमिंग पुल अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं. मेला, प्रदर्शनी और जुलूस प्रतिबंधित किए गए हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की उच्चस्तरीय समिति ने देर रात आदेश जारी किया है.
- चारा घोटाला मामले में आज सुनवाई
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला (डोरंडा कोषागार से 139:5 करोड़ रुपये अवैध निकासी मामला) मामले में आज सुनवाई होगी. सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की विशेष अदालत ने सुनवाई के लिए 6 अप्रैल की तिथि निर्धारित की थी. सुनवाई टलने के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 9 अप्रैल तय की.
- झारखंड नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मामले में आज सुनवाई
झारखंड नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के मामले में दायर याचिका पर मामले पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. नेशनल लॉ विश्वविद्यालय को नियमित रूप से अच्छे से चलाने के लिए फंड की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है.
- आज होगा क्वार्टर फाइनल मैच
झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप सी के लीग मैच में एक क्वार्टर फाइनल 9 अप्रैल को गोड्डा में खेला जायेगा. जबकि सेमीफाइनल का एक मुकाबला 11 अप्रैल को और फाइनल मैच 13 अप्रैल को गोड्डा में होगा.
- दुमका में फिजिकल कोर्ट बंद
दुमका में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके मद्देनजर दुमका में 9 अप्रैल तक फिजिकल कोर्ट बंद कर दिया गया है.
- आज से खिलाड़ियों का चयन