झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

5 नवंबर की बड़ी खबरें जिन पर रहेंगी सबकी नजर - JHARKHAND 5 NOVEMBER

आज केदारनाथ धाम जाएंगे पीएम मोदी, जसीडीह से गोवा के लिए शुरू होगी स्पेशल ट्रेन, शालीमार से पटना रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का स्कॉटलैंड से मुकाबला, पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

news-today-of-jharkhand
5 नवंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 5, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Nov 5, 2021, 10:30 AM IST

  • आज केदारनाथ धाम जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (5 नवंबर ) केदारनाथ में पूजा-अर्चना करेंगे. कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम रखा गया है. इसके अलावा पीएम मोदी केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. साथ ही एक विशेष अनुष्ठान में भी हिस्सा लेंगे.

  • जसीडीह से गोवा के लिए शुरू होगी स्पेशल ट्रेन

आज से भारतीय रेलवे झारखंड के जसीडीह से गोवा जाने वाले लोगों लोगों के लिए एक नई साप्‍ताहिक ट्रेन शुरू करने जा रही है. गोवा के प्रमुख स्‍टेशन वास्‍को डि गामा के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से ये ट्रेन चलाया जाएगा.

देखें वीडियो
  • शालीमार से पटना रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

छठ पर्व को लेकर पटना जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अधिक है. ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे ने शालीमार से पटना स्टेशनों के बीच ट्रेन छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन होकर पटना की ओर जाएगी.

  • गोवर्धन पूजा आज

दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा का विधान है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. इस दिन घर के पालतू पशु गाय, बछड़ा, आदि की पूजा की जाती है.

  • टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का स्कॉटलैंड से मुकाबला

अफगानिस्तान पर 66 रन से मिली जीत के बाद भारत का आज स्कॉटलैंड से मुकाबला होगा. वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में बने रहने के लिए भारत के लिए बड़े अंतर से मैच जीतना जरूरी है.

Last Updated : Nov 5, 2021, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details