ETV Bharat / city
03 दिसंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर
राज्यपाल रमेश बैस का धनबाद दौरा, 49 ट्रेनों का परिचालन रद्द, झारखंड में जवाद चक्रवात का असर, परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का का शहादत दिवस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर मनाया जाएगा अधिवक्ता दिवस, आदिवासी विकास परिषद की बैठक, पीएम मोदी देहरादून में जनसभा को करेंगे संबोधित. ऐसी 10 बड़ी खबरों के लिए पढ़िए न्यूज टुडे.
03 दिसंबर की बड़ी खबरें
By
Published : Dec 3, 2021, 7:22 AM IST
| Updated : Dec 3, 2021, 7:47 AM IST
- राज्यपाल रमेश बैस का आज धनबाद दौरा. झरिया के बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया में अग्नि प्रभावित आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग वी पॉइंट से कोयले के उत्पादन को देखेंगे. कोयला उत्पादन देखने के लिए राज्यपाल जीरो सिम में भी जा सकते हैं. इस दौरान वो 3 भारी वाहन का उद्घाटन भी करेंगे.
- साउथ ईस्टर्न रेलवे ने चक्रवात जवाद को देखते हुए कुल 49 ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. जिसका असर जमशेदपुर के यात्रियों पर भी पड़ेगा. टाटानगर से प्रस्थान करने वाली टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस और पुरी से प्रस्थान करने वाली पुरी न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी आज नहीं चलेगी.
- आंध्र के तट पर जवाद चक्रवात आज टकराएगा. जिसका असर झारखंड में भी रहेगा. रांची सहित पूरे राज्य में आज से छह दिसंबर तक बादल छाए रहेंगे. वहीं कई जगहों पर बारिश भी होगी. जिससे ठंड बढ़ सकती है.
- गुमला के परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का का आज शहादत दिवस है. शहीद अलबर्ट एक्का ने बहादुरी का परिचय देते हुए 3 दिसंबर, 1971 को पाक सैनिकों को उखाड़ फेंका था. इस युद्ध में तीन दिसंबर को वो शहीद हो गए थे. मरणोपरांत उन्हें देश का सर्वश्रेष्ठ सम्मान परमवीर चक्र का सम्मान मिला.
- अधिवक्ता परिषद हजारीबाग की ओर से देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर मनाया जाएगा अधिवक्ता दिवस. इस मौके पर वरीय अधिवक्ता और हजारीबाग बार संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जो सभी को अपना मार्गदर्शन देंगे.
- अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की वार्षिक बैठक पुराने विधानसभा के सभागार में होगी. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोम जी भाई दामोर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. पीएम मोदी आज देहरादून में एक बड़ी जनसभा करेंगे. जिसमें आम जनता को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जाएगा.
- यूपी चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दांव. आज मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा कार्यक्रम के तहत दिल्ली से अयोध्या रवाना होगी पहली ट्रेन. दिल्ली के बुजुर्ग इसका फायदा उठा सकते हैं. इसमें उन्हें अपने साथ एक अटेंडेंट ले जाने की भी अनुमति है.
- आज कोर्ट मैरिज कर सकते हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ. दोनों 9 दिसंबर को रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 7 दिसंबर से प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होने की उम्मीद.
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला गया था. जो ड्रॉ रहा था. दोनों टीमें आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
Last Updated : Dec 3, 2021, 7:47 AM IST