झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

29 अक्टूबर की बड़ी खबरें जिन पर रहेंगी सबकी नजर

आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी, राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल, झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, माकपा का तीन दिवसीय सम्मेलन, राज्य चुनाव आयोग की पीसी आज, पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

news today of jharkhand
29 अक्टूबर की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 29, 2021, 6:59 AM IST

Updated : Oct 29, 2021, 8:08 AM IST

  • आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी G-20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इटली रवाना होंगे. 30-31 अक्टूबर होने वाले तक 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर इटली जा रहे हैं पीएम. शिखर सम्मेलन में जी-20 सदस्य देशों, यूरोपीय संघ, और अन्य आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुख भी भाग लेंगे.

  • राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल

सिमडेगा में चल रहे 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आज (29 अक्टूबर) फाइनल मुकाबला होगा. सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को हराने के बाद फाइनल में हरियाणा की टीम से भिड़ेगी झारखंड की टीम.

देखें वीडियो
  • झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

आज से फोर्थ झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा. कार्यक्रम के पहले दिन कई फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. बॉलीवुड की कई हस्तियों के शामिल होने की भी संभावना है.

  • माकपा का तीन दिवसीय सम्मेलन

माकपा का तीन दिवसीय झारखंड राज्य सम्मेलन आज (29 अक्टूबर) से शुरू होगा. 31 अक्टूबर तक दुमका के सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस सम्मेलन में पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.

  • पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आज आगाज होगा. मुकाबले में कई पुलिस जवान स्पोर्ट्स के मैदान में अपना दम-खम दिखाएंगे.

  • बड़ा तालाब साफ-सफाई मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई

रांची बड़ा तालाब साफ-सफाई के मामले में दायर जनहित याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

  • राज्य चुनाव आयोग की पीसी आज

1 नवंबर से शुरू हो रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारियों को लेकर आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, तैयारियों की जानकारी देंगे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार.

  • आपदा प्रबंधन की बैठक आज

दीवाली और छठ को लेकर सरकार कोविड गाइडलाइन में रियायत दे सकती है. आज आपदा प्रबंधन की बैठक में हो सकता है फैसला.

  • विश्व स्ट्रोक दिवस आज

29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक दिवस के रुप में मनाया जाता है. झारखंड में स्ट्रोक के कारणों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

  • अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस

आज अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस दिवस मनाया जाएगा. 2005 से इस दिन को इंटरनेट प्रसारण की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. इस दिन उन लोगों को याद किया जाता है जिन्होंने इंटरनेट का निर्माण करने मे मदद की और हमेशा के लिए लोगों का जीवन बदल दिया.

Last Updated : Oct 29, 2021, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details