झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

29 दिसंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - छात्रों को जाति प्रमाण पत्र

हेमंत सरकार के 2 साल पूरे, हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी का धरना प्रदर्शन, जेपीएससी अभ्यर्थी करेंगे झारखंड बंद, पारा शिक्षकों की नियमावली लागू करने की घोषणा, झारखंड में बारिश की संभावना, टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर, झारखंड के सभी स्कूलों में बनेगा जाति प्रमाण पत्र, कुपोषण से निवारण के लिए अभियान. पढ़ें झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें.

NEWS TODAY OF JHARKHAND
29 दिसंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 29, 2021, 7:29 AM IST

Updated : Dec 29, 2021, 8:28 AM IST

  • हेमंत सरकार आज 2 साल पूरे हो गए हैं. रांची के मोरहाबादी मैदान में सरकार की ओर से होने वाले आयोजन के लिए विशाल मंच और पंडाल तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मौके पर राज्य के विभिन्न इलाकों के लिए करोड़ों की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
  • झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार के 2 साल पूरे होने पर बीजेपी करेगी धरना प्रदर्शन. सरकार के विफलताओं को जनता को बताएगी. बीजेपी फेसबुक लाइव कर हेमंत सरकार पर साधेगी निशाना.
    29 दिसंबर की बड़ी खबरें
  • जेपीएससी सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी है. अभ्यर्थियों ने आज झारखंड बंद का ऐलान किया है.
  • बिहार के शिक्षक मित्रों की तर्ज पर झारखंड के पारा शिक्षक नियमावली लागू होगी. इसे लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपनी सहमति दे दी है. आज शिक्षा मंत्री पारा शिक्षकों की नियमावली लागू करने की घोषणा करेंगे.
  • नए साल में इस बार ठंड कपकपाएगी. आज से तापमान में हो सकती है भारी गिरावट. झारखंड के कई जिलों में हो सकती है बारिश. मौसम विभाग ने लोगों से की सतर्क रहने अपील.
  • टाटा मोटर्स में एक बार फिर आज एक दिन का ब्लॉक-क्लोजर होगा है. 30 दिसंबर को कंपनी खुलेगी. इससे पहले 14 और 15 दिसंबर को हुआ था ब्लॉक क्लोजर. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड द्वारा सर्कुलर में 31 जुलाई 2017 को हुए प्रबंधन-यूनियन के बीच हुए समझौते का जिक्र करते हुए ब्लॉक-क्लोजर लिया गया है.
  • झारखंड के सभी स्कूलों में विभिन्न ग्रेड के छात्रों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आज से कैंप लगाया जाएगा. निजी और सरकारी स्कूलों के छात्रों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. सीएम हेमंत ने की थी घोषणा.
  • समडेगा में कुपोषण से निवारण के लिए आज से एक हजार दिवसीय अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान का नाम समर दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस अभियान का शुभारंभ करेंगे.
  • दुमका में आज ऋण मेला का आयोजन किया जाएगा. चयनित लाभुकों को दिया जाएगा ऋण. सिंचाई से संबंधित गतिविधि, उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की व्यवस्था, मार्केट विकसित करना, डेयरी व फिशरीज को बढ़ावा देने से संबंधित कार्य के लिए किसानों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने झोंकी ताकत. प्रियंका गांधी आज फिरोजाबाद में शक्ति संवाद करेंगी. इस दौरान प्रियंका योगी सरकार पर हमला बोलेंगी.
Last Updated : Dec 29, 2021, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details