झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

28 दिसंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - रांची स्मार्ट सिटी

आजसू का विश्वासघात के दो वर्ष कार्यक्रम, झारखंड में बारिश होने की संभावना, कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस, रांची स्मार्ट सिटी में दूसरे चरण की नीलामी, धनबाद में तीन दिनों तक खुले रहेंगे प्रारंभिक विद्यालय, किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा का विरोध प्रदर्शन, उत्तर प्रदेश दौरे पर पीएम मोदी, भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक. पढ़ें झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें.

NEWS TODAY OF JHARKHAND
28 दिसंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 28, 2021, 7:35 AM IST

Updated : Dec 28, 2021, 8:14 AM IST

  • आजसू पार्टी झारखंड सरकार के दो साल पूरे होने पर विश्वासघात के दो वर्ष कार्यक्रम का आयोजित कर रही है. इसके तहत आज राज्य के सभी जिलों में हेमंत चालीसा के माध्यम से झामुमो महागठबंधन सरकार को उनकी वादों की याद दिलायी जाएगी.
  • कनकनाती ठंड के बीच झारखंड में रांची समेत अन्य जिलों में आज होगी बारिश. ठंड बढ़ने की आशंका. मौसम विभाग ने लोगों को दी सतर्क रहने की चेतावनी.
28 दिसंबर की बड़ी खबरें
  • धनबाद में आज कांग्रेस पार्टी स्थापना दिवस मनाएगी. पार्टी कार्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद.
  • रांची स्मार्ट सिटी में दूसरे चरण की नीलामी में 42 प्लॉट के लिए देश की 17 नामी-गिरामी कंपनियों को सूचना भेज दी गई है. आज से प्लॉट की ऑनलाइन नीलामी शुरू हो जाएगी. सबसे अधिक रेट लगाने वाली कंपनी को प्लॉट का आवंटन किया जाएगा.
  • धनबाद जिले के सरकारी प्रारंभिक विद्यालय आज से अगले तीन दिनों तक खुले रहेंगे. जिला स्तर पर तीन दिन की छुट्टी का पहले उपभोग करने के कारण डीएसई ने 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक स्कूल खुला रखने का आदेश दिया है. डीएसई ने अतिरिक्त आवकाश का सामंजन करने के कारण तीन दिन स्कूल खुला रखते हुए पठन-पाठन का कार्य संचालित करने का निर्देश दिया है.
  • किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है. मोर्चे ने फैसला किया है मूलभूत सुविधाओं को लेकर आज पतरातू के प्रखंड कार्यालय के बाहर एक दिवसयी धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का दौरा करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. साथ ही कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड और बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
  • साहिबगंज में भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक होगी. जिलाध्यक्ष अनिमेश सिन्हा के नेतृत्व में स्थानीय राजेश्वरी सिनेमा हाल प्रांगण में बैठक होगी. जिसमें राज्य के कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.
  • पश्चिमी सिंहभूम में चक्रधरपुर रेलवे लोको फाटक से अब चक्रधरपुर वासियों को निजात मिल जाएगी. अब इस फाटक की जगह लोग अंडर पास के जरिए आसानी से अवागमन कर पाएंगे. अंडर पास निर्माण के लिए आज छह घंटे का ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक किया जाएगा.
  • चाईबासा के बीएसएल सेल गुवा खदान में 350 ठेका मजदूर में बहाली को लेकर आज सेल के उच्च अधिकारियों के साथ अखिल झारखंड श्रमिक संघ की बैठक होगी. अगर बैठक में मजदूरों की बहाली की स्वीकृति नहीं मिलती है तो मजदूर संघ सेल के डिस्पैच को रोककर चक्का जाम करेगा.
Last Updated : Dec 28, 2021, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details